SP प्रत्याशी बदलने पर जयंत चौधरी का तंज, सपा का पलटवार- 'आप राज्यसभा से इस्तीफा कब दोगे? कुछ नैतिकता है या सब घोल के पी गए'

समाजवादी पार्टी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बार-बार बदल रही है अब मेरठ में सपा ने अपना प्रत्याशी अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को बनाया है, जयंत चौधरी ने इसे लेकर सपा पर तंज कसा है।

जयंत चौधरी ने सपा पर तंज कसा है

मुख्य बातें

  1. मेरठ में सपा ने अपना प्रत्याशी अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को बनाया है
  2. जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि वो लोग किस्मत वाले हैं, जिन्हें कुछ घंटे के लिए टिकट मिलता है
  3. सपा नेता लालजी वर्मा बोले-, 'आप राज्यसभा से इस्तीफा कब दोगे? कुछ नैतिकता है या सब घोल के पी गए हैं'

लोकसभा चुनाव के गहमा-गहमी के बीच समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच तीखी ज़ुबानी जंग सामने आ रही है और दोनों ही दल एक दूसरे पर हमला करने में पीछे नहीं हैं गौर हो कि समाजवादी पार्टी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बार-बार बदल रही है अब मेरठ में सपा ने अपना प्रत्याशी अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को बनाया है, जयंत चौधरी ने इसे लेकर सपा पर तंज कसा है।

गौर हो कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार एक बार फिर बदल दिया है सपा ने सरधना विधायक अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को दे दिया है।

जयंत चौधरी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग किस्मत वाले हैं, जिन्हें कुछ घंटे के लिए टिकट मिलता है, आरएलडी चीफ ने ट्वीट कर कहा, "विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…"

End Of Feed