क्या अमेठी से ताल ठोकेंगे रॉबर्ट वाड्रा? चुनाव लड़ने पर तोड़ी चुप्पी, स्मृति पर बोला हमला

Robert Vadra : रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि लोगों का मानना है कि उन्होंने स्मृति ईरानी को चुनकर गलती की है क्योंकि वह क्षेत्र में नहीं आती। वह अमेठी के विकास के बारे में नहीं सोचतीं। स्मृति ईरानी केवल गांधी परिवार के ऊपर आरोप लगाती हैं।

अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा।

Robert Vadra : अमेठी सीट पर कांग्रेस सस्पेंस खत्म कर सकती है। इसी सीट से सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा उम्मीदवार हो सकते हैं। इसके संकेत खुद वाड्रा ने दिए हैं। ऐसा होता है तो अमेठी सीट पर एक बार फिर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट से भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है। वाड्रा ने कहा है कि अमेठी की जनता चाहती है कि वह इस सीटे से उनकी नुमाइंदगी करें। बता दें कि वाड्रा की सियासी पारी को लेकर कई बार अटकलें लग चुकी हैं।

स्मृति से नाराज हैं अमेठी के लोग-वाड्रा

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीच में वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोग मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से नाराज हैं। वे चाहते हैं कि इस सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़े। उन्होंने कहा, 'राय बरेली अथवा अमेठी का प्रतिनिधित्व चाहे जो भी करे, उसे इन दोनों जगहों के लोगों के विकास और सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। लोगों के साथ भेदभाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अमेठी के लोग मौजूदा सांसद से काफी नाराज हैं।'

'अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं'

वाड्रा ने आगे कहा कि लोगों का मानना है कि उन्होंने स्मृति ईरानी को चुनकर गलती की है क्योंकि वह क्षेत्र में नहीं आती। वह अमेठी के विकास के बारे में नहीं सोचतीं। स्मृति ईरानी केवल गांधी परिवार के ऊपर आरोप लगाती हैं। जबकि गांधी परिवार ने वर्षों तक अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर और जगदीशपुर के लोगों की सेवा की है। अमेठी के लोग चाहते हैं कि उनकी इस सीट से वह चुनाव लड़ें।
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Gandhi Jayanti Rangoli Designs: 2 अक्टूबर को 2 मिनट में बनाएं ऐसी खास रंगोली, यहां देखें गांधी जयंती स्पेशल रंगोली डिजाइन्स

Lal Bahadur Shashtri Quotes: लोगों को प्रेरित करते हैं लाल बहादुर शास्त्री के ये अनमोल विचार, यहां देखें शास्त्री जयंती स्पेशल कोट्स इन हिंदी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज

Gandhi Jayanti Hindi Shayari: यूँ ही रहने दो हश्र तक ये जनाजा किस ने उठा दिया.. गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं हिंदी के ये खूबसूरत शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: आज है गांधी जयंती, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई