पिता ने इंजेक्शन भी लेने से कर दिया था इनकार- रोहन गुप्ता ने खुद बताया क्यों ठुकरा दिया कांग्रेस का टिकट
Rohan Gupta Congress: रोहन गुप्ता ने जो बातें बताईं हैं, उससे ऐसा लगता है कि चुनाव से पहले ही उनके पिता को रोहन गुप्ता की हार की आशंका हो गई थी। रोहन गुप्ता के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और गुजरात के अहमदाबाद सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
- रोहन गुप्ता ने पिता के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कांग्रेस के टिकट को ठुकरा दिया था।
- रोहन गुप्ता को गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया था।
- रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता दे चुके हैं कांग्रेस से इस्तीफा।
Rohan Gupta Congress: कांग्रेस के बड़े नेताओं में शूमार और राहुल गांधी के खास रोहन गुप्ता ने गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रोहन गुप्ता ने पिता के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कांग्रेस के टिकट को ठुकरा दिया था। रोहन गुप्ता के इस कदम से गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। अब रोहन गुप्ता ने खुद बताया कि उन्होंने चुनाव लड़ने से क्यों मना किया।
ये भी पढ़ें- लालू की लाडली की सियासत में एंट्री! जिस बेटी ने दी राजद सुप्रीमो को किडनी, वो सारण से लड़ेगी चुनाव?
'पिता ने इंजेक्शन लेने से भी किया मना...'
रोहन गुप्ता ने चुनाव न लड़ने के फैसले के पीछे अपने पिता की जिद को जिम्मेदार बताया है। रोहन गुप्ता ने कहा कि जब उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई, तबसे ही उनके पिता राजकुमार गुप्ता नाराज था। कांग्रेस से भी रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था। रोहन गुप्ता ने दावा करते हुए कहा- "मेरे पिता बेहोश हो गए और उन्हें आईसीयू में ले जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने इंजेक्शन लेने से इनकार कर दिया।"
हार का था डर?
रोहन गुप्ता ने जो बातें बताईं हैं, उससे ऐसा लगता है कि चुनाव से पहले ही उनके पिता को रोहन गुप्ता की हार की आशंका हो गई थी। रोहन गुप्ता के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और गुजरात के अहमदाबाद सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता ने 2004 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन अहमदाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में राजकुमार गुप्ता को भाजपा के हरिन पाठक ने 77,000 वोट के अंतर से हराया था। इस सीट को बाद में अहमदाबाद-पूर्व और अहमदाबाद-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया था।
'लिखित में लिया आश्वासन'
रोहन गुप्ता ने कहा कि उनके पिता उनके चुनाव लड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं और उन पर दबाव डालने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। रोहन गुप्ता ने कहा- "अस्पताल में मुझसे लिखित में आश्वासन देने को कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ने की उनकी इच्छा का पालन करूंगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी- रमेश बिधूड़ी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, आतिशी पर दिया है विवादित बयान
क्या रमेश बिधूड़ी की 'बदजुबानी' दिल्ली चुनाव में भाजपा को ले डूबेगी?
जनता दर्शन के लिए खोला जाए 'शीशमहल', CM आतिशी को चिट्ठी लिखकर भाजपा नेता ने की ये मांग
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान, BJP की ‘परिवर्तन रैली’ में पीएम मोदी ने कही ये 5 बड़ी बात
वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के AAP के आरोपों में कितना दम? चुनाव आयोग ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited