Rohan Gupta Resigns: कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने दिया इस्तीफा, वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अब रोहन गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने छोड़ी पार्टी

Rohan Gupta Resigns: लोकसभा चुनाव-2024 में उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने अब कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजी चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। गुजरात कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने संचार विभाग से जुड़े एक पार्टी नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है। रोहन गुप्ता ने कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के समय में मुझे यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया है।

रोहन गुप्ता ने सोशल मीडिया एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मैंने पिछले तीन दिन अपने पिता के साथ बिताए, वह गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे हैं। इस दौरान मुझे वास्तव में उनके दृष्टिकोण को समझने में मदद मिली। उन्होंने पिछले 40 वर्षों में उनके साथ हुए विश्वासघात का वर्णन किया और बताया कि कैसे नेता अपने बुरे कामों के बावजूद बच निकले। उन घटनाओं के घाव अभी भी ठीक नहीं हुए हैं जिन्हें मैं उनके आंसुओं में देख सकता था।

बता दें, कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने सोमवार को अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति के कारण अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के फैसले की घोषणा की थी। गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि गंभीर चिकित्सीय स्थिति के कारण, मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्वी संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।

End Of Feed