Sagarpur MCD Election Result 2022: सागरपुर वार्ड से बीजेपी को मिली करारी शिकस्त, AAP की सिम्मी ने हासिल की जीत
Sagarpur MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित होना शुरू हो गए हैं। दिल्ली के सागरपुर वार्ड से इस बार बीजेपी को हार का सामना करना पढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी की सिम्मी ने यहां शानदार जीत हासिल की है। आयोग की तरफ से काउंटिंग के लिए पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।
आप की उम्मीदवार सिम्मी यादव जीत हासिल कर चुकी हैं
Sagarpur Ward Results: सागरपुर वार्ड द्वारका विधानसभा में आता है। जिसमें सागरपुर वार्ड 118 में महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। MCD Election में इस बार आम आदमी पार्टी की सिम्मी यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के पूनम जिंदल को करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस उम्मीदवरा गीता राजपूत यहां तीसरे नंबर पर रही है। इस सीट पर कुल 79 हजार वोटर हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी के मुकेश सुर्यन यहां से चुनाव जीते थे जबकि आप के पुनीत शर्मा दूसरे नंबर पर रहे थे। यहां आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था।
आप का जश्न
इस बीच, ‘आप’ के कार्यालय में जश्न का माहौल है। पूरे परिसर को गुब्बारों से सजाया गया है और वहां लाउडस्पीकर पर देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे हैं। पार्टी कार्यालय में गुब्बारे फुला रहे एक ‘आप’ कार्यकर्ता ने कहा, 'इस बार एमसीडी में ‘आप’ ही आएगी, हमको पूरा भरोसा है।' सुबह साढ़े 11 बजे तक आए परिणाम के अनुसार, सीलमपुर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला ने जीत दर्ज की, जबकि चौहान बांगर से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी विजय रहीं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह आठ बजे से 42 मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती जारी है। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 126 का आंकड़ा छूना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited