Sakri (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में सकरी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Sakri (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

ECI.gov.in Results 2024, Sakri (ST) Vidhan Sabha Chunav Live: सकरी सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट उत्तर महाराष्ट्र में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13005 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। सकरी सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।

Sakri (ST) Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की सकरी सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।

चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर प्रवीण (गोटू)बापू चौरे (CONG), प्रवीण सुभाष सोनवणे (IND), मीरा बाबूलाल शिंदे (IND), मोथाजी तुकाराम ठाकरे (IND), युवराज सखाराम ठाकरे (IND), एर. मोहन गोकुल सूर्यवंशी (IND), रणजीत शांताराम गवली (IND), रंजीत भिवराज गायकवाड (IND), वैशाली विश्वजीत राऊत (IND), संजय शिवाजी बहिरम (IND), रमेश दौलत साने (BSP), मंजुला तुलसीराम गावित (SHS), लाखन देवाजी पवार (BADVP), अशोक राघो सोनावणे (MSP), यशवन्त देवमन माल्चे (PAWPOI), गुलाब तानाजी पवार (IND), धर्मेन्द्र बड़कू बोरसे (IND), प्रवीणबापू चौरे (IND) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Sakri (ST) Election Result 2024

राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।

End Of Feed