मथुरा, अलीगढ़ और वाराणसी के लिए ये होंगे मेयर उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी ने की घोषणा

Samajwadi Party Mayor Candidates:समाजवादी पार्टी ने मथुरा, अलीगढ़ और वाराणसी के लिए मेयर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले पार्टी ने लखनऊ महापौर पद के लिए वंदना मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इन नगर निगमों के लिए मेयर उम्मीदवा के नाम का ऐलान

Samajwadi Party Mayor Candidates: निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। नगर निगम प्रत्याशियों के नामों का ऐलान समाजवादी पार्टी ने किया है। इस कड़ी में मथुरा, अलीगढ़ और वाराणसी के लिए भी मेयर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मथुरा से तुसलीराम शर्मा, अलीगढ़ से पूर्व एमएलए जमीरउल्लाह खान और वाराणसी से ओ पी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वैसे तो निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा पहले से रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस बार की तस्वीर बदली होगी।

नगर निगमप्रत्याशी नाम
मथुरातुसली राम शर्मा
अलीगढ़जमीरुल्लाह
वाराणसीओ पी सिंह
गोरखपुरकाजल निषाद
प्रयागराजअजय श्रीवास्तव
झांसीरघुवीर चौधरी
मेरठसीमा प्रधान
शाहजहांपुरअर्चना वर्मा
फिरोजाबादमसरूर फातिमा
अयोध्या आलोक पांडे

इन नगर निगमों मे इन्हें मिला टिकट

गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मसरूर फातिमा और अयोध्या से आलोक पांडे को महापौर पद का सपा प्रत्याशी बनाया गया है।पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में चार मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

End Of Feed