UP Nikay Chunav से पहले SP का बड़ा दांव: वादा- MGNREGA की तर्ज पर लाएंगे रोजगार गारंटी स्कीम
UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव की ओर से की गई मतदाताओं से अपील में कहा गया कि वे भाजपा की 'विकास विरोधी नीतियों' के खिलाफ महापौर और पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद तथा नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव में सपा प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाएं।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव। (फाइल)
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले अहम विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा दांव चला है। मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) को पार्टी ने वोटर्स के लिए अपील जारी की और वादा किया कि सपा अगर जीती तब वह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) की तर्ज पर नगरीय रोजगार गारंटी स्कीम चालू करेगी।
सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साइन से जारी इस अपील में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नगर निकायों में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कहा गया कि यूपी में डबल इंजन सरकार का 'शोर' है। ज्यादातर स्थानीय संस्थाओं में भी भाजपा काफी समय से है पर इसके सत्ता में रहते हुए विकास कार्य रुके हैं और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं।
अपील के अनुसार, "भाजपा राज में स्मार्ट सिटी का जुमला खूब उछाला गया पर हकीकत उलट है। साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ घोटाला हुआ। गृह कर और जलकर के निर्धारण में घोटाला चरम पर है। बीजेपी सरकार ने नागरिकों पर संपत्ति कर पिछली तारीखों से लगाया है। यह एक भ्रष्टाचार है और सपा इसका पुनरीक्षण करेगी।" यादव की ओर से अपील में यह भी बताया गया कि सपा का संकल्प है कि वह इस चुनाव में जीतने पर सभी क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
उन्होंने आगे कहा कि सपा नगर स्तर पर अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करने वालों को 'नगर भारती सम्मान' देगी। समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। ‘लीज होल्ड’ संपत्तियों का रुका हुआ नियमितीकरण फिर शुरू किया जाएगा। पार्कों में योग केंद्र खुलेंगे, नए सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे और गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और महिलाओं के स्वास्थ्य-सुरक्षा के लिए खास पहल की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने के बाद नजफगढ़ में BJP की स्थिति मजबूत? जानिए क्या है इस सीट का समीकरण, कहां खड़ी है कांग्रेस
Delhi Election: दिल्ली के लिए BSP ने 69 तो NCP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited