UP Nikay Chunav से पहले SP का बड़ा दांव: वादा- MGNREGA की तर्ज पर लाएंगे रोजगार गारंटी स्कीम

UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव की ओर से की गई मतदाताओं से अपील में कहा गया कि वे भाजपा की 'विकास विरोधी नीतियों' के खिलाफ महापौर और पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद तथा नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव में सपा प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाएं।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव। (फाइल)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले अहम विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा दांव चला है। मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) को पार्टी ने वोटर्स के लिए अपील जारी की और वादा किया कि सपा अगर जीती तब वह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) की तर्ज पर नगरीय रोजगार गारंटी स्कीम चालू करेगी।

सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साइन से जारी इस अपील में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नगर निकायों में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कहा गया कि यूपी में डबल इंजन सरकार का 'शोर' है। ज्यादातर स्थानीय संस्थाओं में भी भाजपा काफी समय से है पर इसके सत्ता में रहते हुए विकास कार्य रुके हैं और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं।

अपील के अनुसार, "भाजपा राज में स्मार्ट सिटी का जुमला खूब उछाला गया पर हकीकत उलट है। साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ घोटाला हुआ। गृह कर और जलकर के निर्धारण में घोटाला चरम पर है। बीजेपी सरकार ने नागरिकों पर संपत्ति कर पिछली तारीखों से लगाया है। यह एक भ्रष्टाचार है और सपा इसका पुनरीक्षण करेगी।" यादव की ओर से अपील में यह भी बताया गया कि सपा का संकल्प है कि वह इस चुनाव में जीतने पर सभी क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

End Of Feed