Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने अब मेरठ से सपा उम्मीदवार का टिकट काटा, जानिए वजह

Election News: समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव को लेकर सपा में इन दिनों जमकर अंदरूनी घमासान देखने को मिल रही है। मेरठ के अलावा रामपुर और मुरादाबाद में भी टिकट पर बवाल देखा गया।

Akhilesh Yadav On UP Lok Sabha Chunav

मेरठ से अब किसे मिलेगा समाजवादी पार्टी से टिकट?

Samajwadi Party Plan For Meerut: लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों समाजवादी पार्टी में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ऐसे में अखिलेश यादव की टेंशन बढ़नी लाजमी है। पहले रामपुर सीट, फिर मुरादाबाद सीट पर सपा में उम्मीदवार के नाम को लेकर गहमा-गहमी देखी गई। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि अखिलेश की सपा ने मेरठ से अपने उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह से टिकट वापस ले लिया है।

मेरठ सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में मची उथल-पुथल

सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है। भानु प्रताप सिंह की अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी चलाते हैं और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने टीवी एक्टर और रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को मैदान में उतारा है।

भानु के नाम पर सपा में मची हुई थी अंदरूनी कलह

भानु प्रताप सिंह का मेरठ से कोई वास्ता नहीं था। उनके टिकट की घोषणा के बाद से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खुला विरोध किया। जिसके चलते पार्टी को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का मेरठ से नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज से हो सकता है।

मुरादाबाद से एसटी हसन नहीं, रुचि वीरा उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट पर मची कंफ्यूजन आखिरकार खत्म हो गई है। इस सीट से रुचि वीरा ही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार होंगी। जबकि एसटी हसन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सपा की ओर से मुरादाबाद से उम्मीदवार के नाम पर खींचतान ऐसे समय पर हुई, जब आज ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी।

ये भी पढ़ें- आजम खां की विरासत पर सपा ने खेला दांव! रामपुर सीट से जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह लड़ेंगे चुनाव

मुरादबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि हमारी ओर से डॉ. एसटी हसन की ओर से दाखिल किए गए फॉर्म को रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा, रुचि वीरा ने नया फॉर्म दाखिल किया है, वह पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार होंगी। माना जा रहा है कि दिग्गज नेता आमज खान के कड़े विरोध के कारण सपा ने अंतिम समय में अपना फैसला बदला और एसटी हसन का टिकट काट कर रुचि वीरा को टिकट दे दिया।

पहले सपा ने एसटी हसन को बनाया था अपना उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी की ओर से पहले मुरादाबाद से वर्तमान सांसद एसटी हसन को टिकट दिया गया था। उन्होंने अपना नामांकन भी भर दिया। इसके बाद सपा ने मुरादाबाद में एसटी हसन का टिकट काटते हुए रुचि वीरा को टिकट दे दिया, जिसके बाद इस सीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एसटी हसन खान के समर्थकों ने इस फैसले का विरोध किया। हालांकि, अब फाइनल हो गया है कि रुचि वीरा ही इस सीट पर सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर में आखिर खत्म हुई समाजवादी पार्टी की कशमकश, जानें अखिलेश ने किसे बनाया उम्मीदवार

रामपुर सीट से जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी के रामपुर के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की जिला इकाई चाहती थी कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ें, लेकिन अब वह चुनाव का ‘बहिष्कार’ करने पर आमादा हैं। नामांकन के दिन रामपुर सीट के लिए संशय खत्म हो गया है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह (Jama Masjid Imam Mohibullah) को रामपुर से टिकट दिया है। अब देखना इमाम मुहिब्बुलाह भाजपा प्रत्याशी के सामने कैसी चुनौती पेश करते हैं?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited