Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने अब मेरठ से सपा उम्मीदवार का टिकट काटा, जानिए वजह

Election News: समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव को लेकर सपा में इन दिनों जमकर अंदरूनी घमासान देखने को मिल रही है। मेरठ के अलावा रामपुर और मुरादाबाद में भी टिकट पर बवाल देखा गया।

मेरठ से अब किसे मिलेगा समाजवादी पार्टी से टिकट?

Samajwadi Party Plan For Meerut: लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों समाजवादी पार्टी में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ऐसे में अखिलेश यादव की टेंशन बढ़नी लाजमी है। पहले रामपुर सीट, फिर मुरादाबाद सीट पर सपा में उम्मीदवार के नाम को लेकर गहमा-गहमी देखी गई। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि अखिलेश की सपा ने मेरठ से अपने उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह से टिकट वापस ले लिया है।

मेरठ सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में मची उथल-पुथल

सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है। भानु प्रताप सिंह की अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी चलाते हैं और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने टीवी एक्टर और रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को मैदान में उतारा है।

भानु के नाम पर सपा में मची हुई थी अंदरूनी कलह

भानु प्रताप सिंह का मेरठ से कोई वास्ता नहीं था। उनके टिकट की घोषणा के बाद से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खुला विरोध किया। जिसके चलते पार्टी को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का मेरठ से नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज से हो सकता है।

End Of Feed