JK Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सपा की एंट्री, उतार दिए 20 उम्मीदवार, देखिए लिस्ट

JK Election: समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान को टिकट दिया है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा
  • सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
  • लिस्ट में 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

JK Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से भले ही समाजवादी पार्टी आउट हो गई हो, न लड़ने का फैसला लिया हो, लेकिन जम्मू कश्मीर में सपा ने न केवल चुनाव लड़ने की ऐलान कर दिया है, बल्कि उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की घोषणा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए की है।

सपा ने किसे दिया टिकट

सपा ने बताया कि उसने हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान, ईदगाह से मेहराज उद्दीन अहमद, बारामूला से मंज़दोर अहमद, बांदीपोरा से ग़ुलाम मुस्तफा, वागुरा क्रेरी से अब्दुल गनी डार और करनाह से सजावल शाह को उम्मीदवार बनाया है।

End Of Feed