'बुर्का हटाकर न हो मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग...' उपचुनाव में वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

UP By Election: सपा की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उपचुनाव में मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए। इस तरह की चेकिंग से मुस्लिम महिलाएं डर जाती हैं और मतदान नहीं कर पाती हैं।

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव।

UP By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इसमें सपा ने चुनाव आयोग से पुलिस द्वारा शक्तियों के गलत इस्तेमाल को रोकने की मांग की है। सपा की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए। इस तरह की चेकिंग से मुस्लिम महिलाएं डर जाती हैं और मतदान नहीं कर पाती हैं।

सपा ने मांग की है कि पोलिंग बूथ पर केवल चुनाव आयोग के अधिकारी हभ् चेकिंग करें, पुलिस के पास वोटर का पहचान पत्र जांच करने का अधिकार न हो। बता दें, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 मतदान के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की मतदाता पहचान-पत्र की जांच नहीं करेगा। पत्र में आगे कहा गया है कि मतदाता पहचान-पत्र की जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है।

लोकसभा चुनाव में उतरवाए गए थे बुर्के

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतदान के दौरान पुलिस को शक्ति और पद का दुरुपयोग करने से रोका जाए। इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने सपा समर्थकों और विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाओं को डराकर उनके बुर्के उतरवा दिए थे। इससे मतदान प्रभावित हुआ था और कई महिलाएं बिना मतदान ही वापस लौट गई थीं।

End Of Feed