Delhi Chunav : संदीप दीक्षित ने भरा पर्चा, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल, BJP के प्रवेश वर्मा से है मुकाबला
Sandeep Dikshit files nomination : नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं संदीप दीक्षित।
Sandeep Dikshit files nomination : नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर संदीप का मुकाबला आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा से है। केजरीवाल और वर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। केजरीवाल की टक्कर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे से है। संदीप दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और परवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।
केजरीवाल के पास कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति
केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया और कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। निर्वाचन आयोग को सौंपे गए केजरीवाल के हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति में 2.96 लाख रुपये की बैंक बचत और 50,000 रुपये नकद शामिल हैं। उनकी अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये की है।
AAP संयोजक के पास कोई घर या कार नहीं
हलफनामे से खुलासा हुआ है कि केजरीवाल के पास कोई घर या कार नहीं है। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में केजरीवाल की आय 7.21 लाख रुपये थी। हलफनामे में कहा गया है कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। इसमें बताया गया है कि सुनीता केजरीवाल के पास 25 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना, 92,000 रुपये की एक किलोग्राम चांदी, गुरुग्राम में एक मकान और पांच सीट वाली एक छोटी कार है। हलफनामे के मुताबिक, केजरीवाल दंपति के पास कुल 4.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। केजरीवाल ने 2020 में दाखिल चुनावी हलफनामे में अपने पास कुल 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। वर्ष 2015 के चुनावी हलफनामे में
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Bihar Election: प्रशांत किशोर के I-PAC में काम कर चुके IITan शशांत शेखर कांग्रेस में शामिल

Bihar Elections: जीतन राम मांझी की पार्टी 'HAM' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी

हर हाल में रट लें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता, लोग करेंगे सैल्यूट

बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'

बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी ने कसी कमर, युवाओं से की ये खास अपील; जानें पूरा प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited