Basirhat Lok Sabha: संदेशखाली के बाद सुर्खियों में आईं रेखा पात्रा, क्या बशीरहाट में फहराएंगी बीजेपी का परचम?

Basirhat Lok Sabha BJP Candidate Rekha Patra : भारत-बांग्‍लादेश अंतरराष्‍ट्रीय सीमा से सटे बशीरहाट संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने संदेशखाली पीड़िता को ही लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतार था रेखा पात्रा प्रवासी मजदूर की पत्‍नी है।

संदेशखाली के बाद सुर्खियों में आईं रेखा पात्रा

Basirhat Lok Sabha Sandeshkhali Face Rekha Patra: पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीटबशीरहाट सीट का बहुत चर्चा है, वजह है संदेशखाली जहां पर काफी बवाल हुआ था वहां से रेखा पात्रा (Rekha Patra) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। बशीरहाट लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की रेखा पात्रा के अलावा सीपीआई(एम) के निरपदा सरदार, एआईटीसी के हाजी नूरुल इस्लाम व आईएसएफ के अख्तर रहमान बिस्वास भी मैदान में हैं।

गौर हो कि रेखा पात्र ने संदेशखाली में तृणमूल के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। संदेशखाली बवाल की असल वजह है टीएमसी नेता शाहजहां शेख, शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर गरीबों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

End Of Feed