रेखा पात्रा को मिली एक्स-श्रेणी सुरक्षा, संदेशखाली में शेख शाहजहां के खिलाफ खोला था मोर्चा, बशीरहाट से हैं बीजेपी उम्मीदवार

बशीरहाट में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण 1 जून को मतदान होगा। रेखा पात्रा को तृणमूल कांग्रेस के हाजी नुरुल इस्लाम के खिलाफ खड़ा किया गया है।

Rekha Patra

रेखा पात्रा

Sandeshkhali Survivor Gets Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प. बंगाल के बशीरहाल से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा को सुरक्षा प्रदान की है। रेखा पात्रा संदेशखाली में शेख शाहजहां के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने के बाद चर्चा में आई थीं। अब रेखा पात्रा को 'एक्स-श्रेणी' की सुरक्षा सुरक्षा दी गई है। बीजेपी ने रेखा को बशीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडो रेखा की सुरक्षा करेंगे। रेखा का मुकाबला टीएमसी के कद्दावर नेता से है।

बशीरहाट से उम्मीदवार

बशीरहाट में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण 1 जून को मतदान होगा। रेखा पात्रा को तृणमूल कांग्रेस के हाजी नुरुल इस्लाम के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिन्हें वर्तमान सांसद और बंगाली अभिनेता नुसरत जहां को हटाए जाने के बाद नामांकित किया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडो संदेशखाली पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करेंगे। मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की उस रिपोर्ट के बाद रेखा को 'एक्स-श्रेणी' की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया, जिसमें उन्हें खतरा बताया गया है। रेखा पात्रा के अलावा पांच अन्य बीजेपी नेताओं को भी गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा कवर दिया गया है।

इन उम्मीदवारों को भी मिली सुरक्षा

झाड़ग्राम से पार्टी के उम्मीदवार प्रणत टुडू के साथ-साथ बहरामपुर से निर्मल साहा, जयनगर से अशोक कंडारी और मथुरापुर से अशोक पुरकैत को 'एक्स-श्रेणी' सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। इस बीच, रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार कार्तिक पॉल को 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा दी गई है। इस महीने की शुरुआत में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में दो दर्जन से अधिक बीजेपी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है। फिलहाल 100 से ज्यादा बीजेपी नेताओं को केंद्र सरकार से सुरक्षा मिली हुई है। सीआईएसएफ कमांडो इन नेताओं को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited