'हमने अपना रिमोट कंट्रोल नहीं दिया इसलिए आप नाराज हैं...' पीएम मोदी के बयान पर संजय राउत का पलटवार

Maharashtra Assembly Election: मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि महाविकास अघाड़ी की एक पार्टी ने अपना रिमोट कंट्रोल कांग्रेस के हाथ में दे दिया। अब संजय राउत ने इस पर पलटवार किया है।

संजय राउत।

Maharashtra Assembly Election: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री के बयान पर भरोसा नहीं करती। यह महाविकास अघाड़ी है। हम तीनों साथ हैं और महाराष्ट्र में आपसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी कि किसका रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

दरअसल, मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि महाविकास अघाड़ी की एक पार्टी ने अपना रिमोट कंट्रोल कांग्रेस के हाथ में दे दिया। उनका इशारा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की तरफ था। इस पर संजय राउत ने कहा कि शिवसेना तोड़कर आपने जो अलग गुट बनाया है, उसका कंट्रोल आपके हाथ में होगा, लेकिन हमने अपना रिमोर्ट कंट्रोल भाजपा के हाथ में नहीं दिया, इसलिए पीएम मोदी नाराज हैं।

एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे सीएम

संजय राउत ने कहा, जहां तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात है तो मैंने पहले भी कहा है कि 23 नवंबर के बाद महायुति नहीं रहेगी क्योंकि कोई सीएम नहीं होगा। उन्होंने कहा, वे एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। उन्हें विपक्ष के नेता का पद भी नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार से भाजपा का काम निकल चुका है। राउत ने कहा, चुनाव के बाद हम सरकार बना रहे हैं। महायुति को बहुमत नहीं मिलेगा।

End Of Feed