भाजपा की तारीफ क्यों कर रहे हैं राज ठाकरे? उद्धव खेमे ने कसा तंज- बेटे की फिक्र...

Uddhav Thackeray vs Raj Thackeray: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी पारा आसमान छू रहा है। राजनीतिक विरोधी एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रह हैं, इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूटीबी) के नेता संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे भाजपा की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे की फिक्र है।

राज ठाकरे vs उद्धव ठाकरे

Sanjay Raut Slams Raj Thackeray: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जंग किसी से छिपी नहीं है, दोनों चचेरे भाई आज किसी दुश्मन से कम नहीं हैं। वजह हर कोई जानता है, सत्ता, सियासत और रसूख...। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी पार्टियां और उनके नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। शिवसेना भले ही दो हिस्सों में बंट चुकी है, लेकिन उद्धव खेमे के नेता राज ठाकरे पर लगाार तंज कर रहे हैं। इसी कड़ी में संजय राउत ने उद्धव के चचेरे भाई की चुटकी ली है।

अपने बेटे अमित ठाकरे की फिक्र कर रहे हैं राज ठाकरे!

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इसलिए तारीफ कर हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे अमित ठाकरे की फिक्र है। अमित ठाकरे महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हो रहे विधानसभा चुनाव में मुंबई की माहिम सीट से मनसे प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनाव में उतर रहे हैं। बुधवार को राज ठाकरे ने कहा था कि मनसे और भाजपा चुनाव के बाद साथ आ जायेंगी एवं अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा।

राज ठाकरे के बेटे को लेकर राउत ने कसा तीखा तंज

संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जिस व्यक्ति का बेटा चुनाव लड़ रहा हो, उसकी मानसिकता समझी जा सकती है। जो व्यक्ति कभी कहता था कि भाजपा को महाराष्ट्र से भगा देना चाहिए तथा अमित शाह एवं नरेन्द्र मोदी को राज्य में घुसने नहीं देना चाहिए, वह आज भाजपा की तारीफ कर रहा है।'

End Of Feed