Sant Kabir Nagar Seat, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की डेट, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की तारीख

Sant Kabir Nagar Lok Sabha seat: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक संत कबीर नगर की सीट भी है। यहां पर वर्तमान में बीजेपी की सत्ता है। इस सीट पर किस दिन मतदान होंगे, प्रमुख उम्मीदवार किसे चुना गया है और मतगणना की तारीख क्या है आइए जानते हैं।

sant kabir nagar Lok Sabha seat.

संत कबीर नगर लोकसभा सीट

Sant Kabir Nagar Lok Sabha Polling Date: संत कबीर नगर लोकसभा सीट यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एक है। कवि कबीर दास के नाम पर रखे गए इस जिले की स्थापना 5 सितंबर 1997 में हुई। इससे पहले यह क्षेत्र बस्ती जिले में आता था। संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र का अस्तित्व ज्यादा पुराना नही हैं, बल्कि परिसीमन के बाद साल 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई। संत कबीर नगर सीट के पहले सांसद बसपा के भीष्म शंकर तिवारी थे। 2014 में इस सीट पर भाजपा को जीत मिली और पिछले चुनाव में भी भाजपा को जनता ने विजयी बनाया। इस सीट से मौजूदा सांसद भारतीय जनता पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद हैं। इस चुनाव में भाजपा के साथ ही सपा ने भी निषाद कार्ड खेला है। वहीं बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है।

संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख (Sant Kabir Nagar Lok Sabha election polling date)

लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं। अब छठे चरण के लिए वोटिंग होनी है। छठे चरण में ही संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। इस सीट पर 25 मई को मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर जाएंगे और अपने नेता का चुनाव करने के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे।

ये भी पढ़ें - Basti Seat, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की डेट, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की तारीख

संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की तारीख (Sant Kabir Nagar Lok Sabha election result date)

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। जिसके बाद 4 जून को देशभर में वोटों की गिनती की जाएगी। इसी दिन यूपी की संत कबीर नगर सीट पर मतगणना होगी और चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Pratapgarh Loksabha Election, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidates और रिजल्ट डेट

संत कबीर नगर के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Sant Kabir Nagar Lok Sabha seat)

संत कबीर नगर सीट से भाजपा ने फिर से प्रवीण कुमार निषाद को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा ने लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने इस सीट पर पहले मोहम्मद आलम फिर सैय्यद दानिश को टिकट दिया। जिसके बाद फिर से अपना प्रत्याशी बदलकर नदीम अशरफ को अपना उम्मीदवार बनाया।

उम्मीदवारराजनीतिक पार्टी
प्रवीण कुमार निषादभाजपा/NDA
लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषादसपा/INDIA
नदीम अशरफबहुजन समाज पार्टी
संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण

संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख, 44 हजार, 454 है। जिसमें से पुरुष वोटर्स 10 लाख, 57 हजार, 144 और महिला वोटर्स 8 लाख, 87 हजार, 227 है। एक अनुमान के मुताबिक इस सीट पर निषाद वोटर्स की संख्या करीब डेढ़ लाख, यादव मतदाता 1 लाख 30 हजार, कुर्मी वोटर्स एक लाख 20 हजार, ब्राह्मण वोटर्स की संख्या 3 लाख, सवा लाख क्षत्रिय मतदाता, 50 हजार भूमिहार वोटर्स, मुस्लिम वोटरों की संख्या सवा छह लाख और करीब साढ़े चार लाख वोटर्स दलित हैं।

ये भी पढ़ें - Fatehpur Seat, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की डेट, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की तारीख

संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव का रिजल्ट:2019

पिछले लोकसभा चुनाव में संत कबीर नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद को जीत मिली थी। उन्हें 4 लाख, 67 हजार, 543 वोट मिले थे। बसपा ने भीष्म शंकर तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा था। उन्हें 4 लाख, 31 हजार, 794 वोट हासिल हुए थे। वहीं कांग्रेस के भाल चंद्र यादव को 1 लाख, 28 हजार, 506 वोट मिले थे।

विधानसभा की स्थिति

संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीट आती हैं - आलापुर, मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा, खजनी। इसमें आलापुर, धनघाटा और खजनी ये तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। आलापुर सीट से सपा के त्रिभुवन दत्त को जीत मिली। खलीलाबाद से बीजेपी के अंकुर तिवारी, धनघाटा स बीजेपी के गणेश चंद्र और खजनी से श्रीराम चौहान को जीत मिली थी। वहीं मेंहदावल से निषाद के अनिल कुमार त्रिपाठी विधायक बने थे।

विधानसभा सीटविधायकराजनीतिक पार्टी
आलापुर (एससी)त्रिभुवन दत्तसपा
मेंहदावलअनिल कुमार त्रिपाठीएनपी
खलीलाबादअंकुर तिवारीबीजेपी
धनघाटा (एससी)गणेश चंद्रबीजेपी
खजनी (एससी)श्रीराम चौहानबीजेपी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited