Saran Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Live: रोहिणी आचार्य 7 हजार से अधिक वोटों से पीछे, बीजेपी के रूडी आगे

Saran Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Rajiv Pratap Rudy vs Rohini Acharya who will win in Saran: लोकसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है। किसी सरकार बनेगी आज फैसला हो जाएगा। लेकिन सबकी नजर बिहार की सारण लोकसभा सीट पर है, जहां लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच मुकाबला है।

Rajiv Pratap Rudy, Rohini Acharya, Saran Lok Sabha Chunav 2024

सारण लोकसभा सीट में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबला

Saran Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Rajiv Pratap Rudy vs Rohini Acharya who will win in Saran: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान हुआ। आखिरी चरण 1 जून को समाप्त हुआ। आज (4 जून) को वोटों की गिनती हो रही है, जल्द नतीजा पूरे देश के सामने होगा। एनडीए की सरकार बनेगी या इंडिया गठबंधन की लेकिन बिहार की हॉट लोकसभा सीट सारण पर सबकी नजर है क्योंकि यहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी के बीच कांटे का मुकाबला है। रूडी लगातार दो बार 2014 और 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वे हैट्रिक लगाते हैं या नहीं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

* सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी 7810 वोटों से आगे हैं, उन्हें अभी तक 200739 वोट मिल चुके हैं। जबिक आरजेडी की रोहिणी आचार्य को 192929 वोट मिल चुकी हैं।

* सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी 13480 वोटों से आगे हैं, उन्हें अभी तक 164792 वोट मिल चुके हैं। जबिक आरजेडी की रोहिणी आचार्य को 151312 वोट मिल चुकी हैं।

* सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी 11439 वोटों से आगे हैं, उन्हें अभी तक 77517 वोट मिल चुके हैं। जबिक आरजेडी की रोहिणी आचार्य को 66078 वोट मिल चुके हैं।

* चुनाव आयोगी की वेबसाइट के मुताबिक सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी 4225 वोटों से आगे चल रहे हैं, रुडी को अब तक 31546 वोट मिले, जबकि आरजेडी की रोहिणी को 27321 वोट मिले है।

* शुरुआती रूझानों में रोहिणी आचार्या पीछे चल रही थींं, अब वह बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी उनसे आगे निकल गई हैं।

गौर हो कि सारण परंपरागत रूप से यादवों का गढ़ रहा है। लालू प्रसाद यादव यहां से 4 बार सांसद रह चुक हैं। इस सीट पर 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी लेकिन चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। 2014 में इस सीट से राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ रोहिणी आचार्य की मां और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited