कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस में सीटों का बंटवारा फाइनल, J&K और लद्दाख में 3-3 सीटों पर लड़ेगी दोनों पार्टियां

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लोकसभा चुनाव की 6 सीटें हैं। जिसमें से ऊधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। यह तीनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई है।

कांग्रेस- नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक साथ चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों ने 3-3 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है।

किन-किन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लोकसभा चुनाव की 6 सीटें हैं। जिसमें से ऊधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। यह तीनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा- "हम सबने मिलकर प्रयास किया कि जल्द से गठबंधन किया जाए। यह हो गया है और सबके लिए खुशी का मौका है।"
End Of Feed