Jammu-Kashmir: विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज, 26 सीटों पर मैदान में 239 उम्मीदवार

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज होना है। इस फेज में उमर अब्दुल्ला, रविंद्र रैना, तारिक हामिद कर्रा सहित 239 की किस्मत दांव पर होगी। दूसरे चरण में छह जिलों की कुल 26 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Jammu Kashmir Second Phase Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान होना है और इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं।

26 विधानसभा सीटों के लिए आज होगा मतदान

दूसरे चरण में जिन 26 सीट पर चुनाव होगा वे छह जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं।'

अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।

End Of Feed