Telangana Election: कौन है वो, जो तेलंगाना चुनाव में पानी की तरह बहा रहा पैसा? जब्ती का आंकड़ा पहुंचा 625 करोड़ रुपये तक
Telangana Election: जब्त किए गए सोना, चांदी, हीरे आदि का कुल मूल्य बढ़कर 180.60 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें 294 किलोग्राम सोना, 1173 किलोग्राम चांदी और 19,269 कैरेट हीरे शामिल हैं।
तेलंगाना में जमकर बांटे जा रहे हैं पैसे (BRSParty)
Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में जमकर पैसे, शराब और सोना बांटा जा रहा है। अब तक चुनाव आयोग ने 625 करोड़ रुपये की कीमत के कैश, शराब और सोना बरामद किया है। सोचिए जब पकड़ा इतना गया है तो बांटा कितना गया होगा। रोज करोड़ों का माल पकड़ा जा रहा है। सभी पार्टियां इसके लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
ये भी पढ़ें- Telangana Election: तेलंगाना में दलबदलुओं के भरोसे कांग्रेस? BJP-BRS से आए नेताओं को जमकर दिए हैं टिकट
करोड़ों की जब्ती
प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 22.46 करोड़ रुपये की नकदी, कीमती धातु, शराब और अन्य सामान जब्त किया, जिससे कुल आंकड़ा 6,25,79,47,333 रुपये हो गया। 19 नवंबर को सुबह 9 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान एजेंसियों ने 18.64 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इसके साथ ही 9 अक्टूबर से अब तक जब्त की गई नकदी 232.72 करोड़ रुपये हो गई है।
जमकर बांटे जा रहे शराब
एजेंसियों ने 24 घंटे की अवधि के दौरान 2.57 करोड़ रुपये की शराब जब्त की। इसके साथ ही अब तक जब्त की गई शराब की कुल कीमत 99.49 करोड़ रुपये हो गई है। अधिकारियों ने 2.17 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त की है। प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 27 लाख रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया है। उन्होंने अब तक 34.35 करोड़ रुपये की ड्रग्स/नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। जब्त सामग्री में 8,527 किलोग्राम गांजा शामिल है।
सोना समेत कई चीजें जब्त
जब्त किए गए सोना, चांदी, हीरे आदि का कुल मूल्य बढ़कर 180.60 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें 294 किलोग्राम सोना, 1173 किलोग्राम चांदी और 19,269 कैरेट हीरे शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अधिकारियों ने कथित तौर पर मतदाताओं के बीच मुफ्त उपहार के रूप में वितरण के लिए रखी गई 78.62 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को जब्त कर लिया है। जब्त किए गए सामानों में (2.81 लाख किलोग्राम चावल, 9159 कुकर, 88,007 साड़ियां, सात 2-पहिया वाहन, आठ 4-पहिया वाहन, 5,701 घड़ियां और 72,473 मोबाइल फोन) शामिल हैं। 2018 के चुनावों में नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं की कुल जब्ती केवल 103.89 करोड़ रुपये थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited