Telangana Election: कौन है वो, जो तेलंगाना चुनाव में पानी की तरह बहा रहा पैसा? जब्ती का आंकड़ा पहुंचा 625 करोड़ रुपये तक

Telangana Election: जब्त किए गए सोना, चांदी, हीरे आदि का कुल मूल्य बढ़कर 180.60 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें 294 किलोग्राम सोना, 1173 किलोग्राम चांदी और 19,269 कैरेट हीरे शामिल हैं।

तेलंगाना में जमकर बांटे जा रहे हैं पैसे (BRSParty)

Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में जमकर पैसे, शराब और सोना बांटा जा रहा है। अब तक चुनाव आयोग ने 625 करोड़ रुपये की कीमत के कैश, शराब और सोना बरामद किया है। सोचिए जब पकड़ा इतना गया है तो बांटा कितना गया होगा। रोज करोड़ों का माल पकड़ा जा रहा है। सभी पार्टियां इसके लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

करोड़ों की जब्ती

प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 22.46 करोड़ रुपये की नकदी, कीमती धातु, शराब और अन्य सामान जब्त किया, जिससे कुल आंकड़ा 6,25,79,47,333 रुपये हो गया। 19 नवंबर को सुबह 9 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान एजेंसियों ने 18.64 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इसके साथ ही 9 अक्टूबर से अब तक जब्त की गई नकदी 232.72 करोड़ रुपये हो गई है।

End Of Feed