पूनावाला और केजरीवाल दोनों को मांगनी चाहिए माफी, पूर्वांचली समुदाय की गई टिप्पणी पर भड़के मनोज तिवारी
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2025 में पूर्वांचल का मुद्दा गरमाया हुआ है। अब हाल ही में मनोज तिवारी ने सरनेम मामले में अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता की निंदा की। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोनों को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए।

पूनावाला और केजरीवाल दोनों को माफी मांगनी चाहिए: मनोज तिवारी
Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि उन्हें और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोनों को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए।
मैं शहजाद पूनावाला के शब्दों की निंदा करता हूं- मनोज तिवारी
तिवारी ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं। कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें... पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है, और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें। दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा और आप दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 58 पर्यवेक्षक किये नियुक्त, कई बड़े नाम शामिल

बिहार ने रचा इतिहास : भारत में पहली बार निकाय चुनाव में मोबाइल से 'ई-वोटिंग', जानिए किसने डाला पहला वोट

Bihar Election: बिहार में चुनाव आयोग का विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू, जानिए क्या है प्रक्रिया

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज को मिला 'स्कूल बैग' तो VIP को 'नाव', बिहार में बंटे चुनाव चिन्ह

Gujarat By Election: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited