Rajasthan: शांति धारीवाल कांग्रेस के लिए जरूरी या मजबूरी? सोनिया नाराज, जानें फिर कैसे मिला टिकट

Rajasthan Assembly Election 2023: आखिर ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी जो शांति धारीवाल को दोबारा टिकट देने पर पार्टी मजबूर हो गई। बीते 19 अक्टूबर को जब कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक थी, धारीवाल के नाम पर चर्चा शुरू हुई थी तब सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए पूछा था कि उनका नाम सूची में कैसे है? पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी।

शांति धारीवाल को दोबारा टिकट देने पर क्यों मजबूर हुई कांग्रेस।

Rajasthan Chunav News: राजस्थान कांग्रेस के वो नेता जिनसे खुद सोनिया गांधी नाराज बैठी हैं, मगर पार्टी ने उस शांति धारीवाल को दोबारा टिकट दिया जिनके नाम को लेकर कांग्रेस की बैठक में गहमा-गहमी हो गई थी। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की 7वीं और आखिरी लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का था, धारीवाल को एक बार फिर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। मगर आखिर ऐसा हुआ कैसे, धारीवाल कांग्रेस के लिए जरूरी हैं या मजबूरी?

सोनिया और राहुल को करना पड़ा समझौता!

ये विवाद पिछले साल 25 सितंबर 2022 का है, जब राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के एक गुट की बगावत के चलते पार्टी के पर्यवेक्षकों को कांग्रेस विधायक दल की बैठक किए बिना ही दिल्ली लौटना पड़ा था। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शांति धारीवाल की बैठक पर आपत्ति जताई थी। उस वक्त सूत्रों ने बताया था कि जैसे ही बैठक में शांति धारीवाल का नाम चर्चा में आया, सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए पूछा कि उनका नाम सूची में कैसे है। सूत्र ने कहा कि जैसा कि गहलोत ने सोनिया गांधी को यह बताना चाहा कि धारीवाल साफ छवि वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री की बात टाल दी और कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण के दौरान धारीवाल के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। आखिरकार शांति धारीवाल को टिकट मिल गया, मतलब ये कि राहुल-सोनिया को राजस्थान में समझौता करना पड़ा।

धारीवाल के टिकट पर बनी हुई थी संशय की स्थिति

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, धारीवाल को कोटा उत्तर और राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा से टिकट दिया गया है। धारीवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। पार्टी ने राज्य सरकार के अन्य मंत्री महेश जोशी का टिकट शनिवार को काट दिया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले धारीवाल और जोशी वे दो प्रमुख नेता है, जिन्हें 2022 में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से अलग एक समानांतर बैठक बुलाने का जिम्मेदार माना जाता है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता बताया था। पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वासपात्र और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का टिकट काट दिया है।

End Of Feed