Baramati Lok Sabha seat: बारामती सीट पर ननद बनाम भाभी की होगी लड़ाई? शरद पवार गुट ने सुप्रिया सुले को उतारा

Baramati Lok Sabha seat: सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं और बारामती सीट से तीन बार से सांसद हैं। शरद पवार ने पुणे जिले की भोर तहसील में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान यह घोषणा की।

बारामती से सुप्रिया सुले की उम्मीदवारी कंफर्फ

Baramati Lok Sabha seat: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई ननद और भाभी के बीच देखने को मिल सकती है। शरद पवार गुट ने बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सुप्रिया सुले इसी सीट से सांसद हैं। खबर है कि इस सीट पर सुप्रिया के भाई अजीत पवार की नजर है और वो अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को यहां से चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा होता है तो बारामती सीट पर ननद बनाम भाभी की लड़ाई देखने को मिल सकती है।

शरद पवार का ऐलान

सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं और बारामती सीट से तीन बार से सांसद हैं। शरद पवार ने पुणे जिले की भोर तहसील में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान यह घोषणा की। इस कार्यक्रम में एमवीए के घटक दल शिव सेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी मौजूद थे। शरद पवार ने कहा कि चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
End Of Feed