शरद पवार ने बढ़ाई अजित पवार की टेंशन, बारामती सीट पर चाचा vs भतीजे का मुकाबला

Chacha vs Bhatija: शरद पवार ने एक ऐसी सियासी चाल चली है, जिससे उनके भतीजे अजित पवार के सिरदर्द में इजाफा हो गया है। राकांपा (एसपी) ने पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है। यानी एक बार फिर चाचा vs भतीजे की लड़ाई देखने को मिलेगी।

शरद पवार और अजित पवार के साथ युगेंद्र पवार।

Ajit Pawar vs Yugendra Pawar: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर चाचा vs भतीजे की लड़ाई देखने को मिल रही है। इस बार का मुकाबला शरद पवार बनाम अजित पवार का नहीं है, बल्कि अजित पवार और उनके भतीजे के बीच की लड़ाई है। शरद पवार ने ऐसी चाल चली है जिससे अजित पवार की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है। उन्होंने राकांपा (एसपी) से बारामती सीट से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है।

बारामती सीट पर होगा चाचा vs भतीजे का मुकाबला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देंगे। पिछले साल अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष बने अजित पवार पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। उनकी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि अजित अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे।

कौन हैं युगेंद्र पवार? जानिए अजित से उनका रिश्ता

युगेंद्र (32) अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। राकांपा (एसपी) की सूची में शामिल अन्य लोगों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) का नाम शामिल हैं। रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

End Of Feed