शरद पवार की पार्टी NCP-SCP ने जारी की एक और उम्मीदवारों की लिस्ट, अनिल देशमुख के बेटे को कटोल से टिकट

शरद पवार की पार्टी NCP-SCP ने अबतक कुल 82 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शरद पवार की एनसीपी, एमवीए गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना शामिल है।

शरद पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की पार्टी NCP-SCP ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का टिकट काटकर, उनके बेटे सलिल देशमुख को कटोल से टिकट दिया गया है। पार्टी ने मन से प्रभाकर घर्गे, वाई से अरुणादेवी पिसल और खानपुर से वैभव पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने 83 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

तीसरी सूची में 9 नाम

एनसीपी-एसपी ने रविवार को नौ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पिछली सूची में पार्टी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है। अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन अब वे एनसीपी (एसपी) में शामिल हो गए हैं। उनका मुकाबला अजीत पवार की पार्टी एनसीपी की सना मलिक से होगा, जो पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं।

End Of Feed