लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने उठाया किसानों का मुद्दा, समझिए सियासी रणनीति

Sharad Pawar Slams PM Modi: शरद पवार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे को हवा दी है। उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, सत्ता में बैठे लोगों को उनकी परवाह नहीं है। बता दें, पवार देश के कृषि मंत्री रह चुके हैं।

Sharad Pawar Slams Modi Sarkar

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले शरद पवार?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दिग्गजों और पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। विपक्षी पार्टियां इस चुनाव में इलेक्टोरल बॉण्ड, केजरीवाल की गिरफ्तारी, किसान आंदोलन और महंगाई जैसे मुद्दों को हवा देने में जुटी है। इसी बीच देश के पूर्व कृषि मंत्री और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा है।

'सत्ता में बैठे लोगों को किसानों की कोई परवाह नहीं'

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शरद पवार कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को देश के किसानों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र 2024 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहा है। पवार महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के संजय राउत, बालासाहेब थोराट और सुप्रिया सुले जैसे नेताओं की उपस्थिति में महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में किसान रैली को संबोधित कर रहे थे।
एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं। ये सभी दल विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है। पवार ने कहा, 'देश में अब स्थिति अलग है। आगामी (लोकसभा) चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि 2024 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

48 सीटों के लिए महाराष्ट्र में पांच चरणों में होंगे मतदान

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे। शरद पवार (83) ने कहा कि देश के किसानों ने प्याज को लेकर राहत की मांग की है। बारामती लोकसभा क्षेत्र के इंदापुर की रैली में पवार ने कहा, 'लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को किसानों की परवाह नहीं है।' पवार की बेटी और तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ेंगी।

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर क्या बोले शरद पवार?

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने 2022 में कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्यसभा सदस्य संजय राउत की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने के कारण उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। पवार ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल कड़ी मेहनत कर रहे थे, उन्हें भी जेल भेज दिया गया। दिल्ली के चुनाव में भाजपा ने केवल दो प्रतिशत सीटें जीतीं और बाकी सीटों पर केजरीवाल की पार्टी जीती थी।' ईडी ने बृहस्पतिवार को केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया। शुक्रवार को केजरीवाल को छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।

संजय राउत ने कहा- हमें आपके अच्छे दिन नहीं चाहिए

रैली में शिवसेना (यूबीटी) नेता राउत ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। राउत ने कहा, 'हमें आपके अच्छे दिन नहीं चाहिए। हमें 2014 से पहले के दिन चाहिए। अजित पवार के साथ छोड़ने का हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एकनाथ शिंदे के जाने के बाद हमारी पार्टी मजबूत हुई है। जो लोग हमें छोड़कर चले गए, उनके जाने के बाद महाराष्ट्र में कोई फर्क नहीं पड़ा है।'
शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा पिछले साल तब विभाजित हो गई जब अजित पवार और उनके प्रति वफादार कई विधायक महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों की बगावत के बाद शिवसेना में विभाजन हो गया। शिंदे 2022 में भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बने। राउत ने कहा, 'हमें धमकी मत दीजिए। हम किसी भी चीज से डरने वाले नहीं हैं। अगले चार महीनों में हम देश में सत्ता परिवर्तन देखेंगे। एक बार हमारी सरकार बन गई तो आपकी पार्टी में कोई नहीं बचेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited