लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने उठाया किसानों का मुद्दा, समझिए सियासी रणनीति

Sharad Pawar Slams PM Modi: शरद पवार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे को हवा दी है। उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, सत्ता में बैठे लोगों को उनकी परवाह नहीं है। बता दें, पवार देश के कृषि मंत्री रह चुके हैं।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले शरद पवार?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दिग्गजों और पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। विपक्षी पार्टियां इस चुनाव में इलेक्टोरल बॉण्ड, केजरीवाल की गिरफ्तारी, किसान आंदोलन और महंगाई जैसे मुद्दों को हवा देने में जुटी है। इसी बीच देश के पूर्व कृषि मंत्री और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा है।

'सत्ता में बैठे लोगों को किसानों की कोई परवाह नहीं'

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शरद पवार कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को देश के किसानों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र 2024 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहा है। पवार महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के संजय राउत, बालासाहेब थोराट और सुप्रिया सुले जैसे नेताओं की उपस्थिति में महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में किसान रैली को संबोधित कर रहे थे।
एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं। ये सभी दल विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है। पवार ने कहा, 'देश में अब स्थिति अलग है। आगामी (लोकसभा) चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि 2024 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
End Of Feed