Maharashtra: चाचा-भतीजे का क्या फिर होगा मिलन? अजित पवार के लिए शरद पवार बोले- हम साथ-साथ हैं

Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक चाचा-भतीजे में सुलह होने वाली है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को लेकर थोड़ी नरम रवैया अपना लिया है। उन्होंने कहा है कि परिवार के रूप में हम साथ-साथ हैं। आपको बताते हैं उन्होंने और क्या कहा।

शरद पवार और अजित पवार?

Chacha-Bhatija: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह और उनके भतीजे अजित पवार परिवार के रूप में साथ-साथ हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अजित एक अलग राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं। शरद पवार ने तटीय कोंकण क्षेत्र के चिपलून में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'घरत तारि एकत्रच आहेत (कम से कम घर में हम एक साथ हैं)।'

चाचा-भतीजे की जोड़ी पर क्या बोले शरद पवार?

वह 'राज्य के विभिन्न वर्गों' की इस मांग से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि चाचा-भतीजे की जोड़ी को एक बार फिर साथ आना चाहिए। अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से बगावत की थी तथा एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यंत्री के रूप में शामिल हो गए थे। हाल के समय में उनके सत्तारूढ़ गठबंधन में बने रहने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

'अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें?'

अजित पवार की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि उनका अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था, शरद पवार ने कहा, 'वह एक अलग पार्टी में हैं। हम किसी अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें?' विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि फिलहाल यह कोई जरूरी मुद्दा है।'
End Of Feed