बारामती में पवार पॉलिटिक्स का पॉवर पंच, चाचा अजित के खिलाफ मैदान में युगेंद्र; दाखिल किया चुनावी पर्चा

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीटों में से एक बारामती से इस बार चाचा-भतीजा आमने-सामने हैं। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते युगेंद्र अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सामने चुनौती से ज्यादा यह देखना जरूरी है कि मेरे पीछे कौन है।

yugendra pawar

युगेंद्र पवार (फोटो साभार: https://x.com/yugendraspeaks)

मुख्य बातें
  • युगेंद्र पर दादा पवार ने जताया भरोसा।
  • बारामती स्वीकार करेगी युगेंद्र का युवा नेतृत्व: शरद पवार।
  • युगेंद्र ने दादा शरद की मौजूदगी में दाखिल किया पर्चा।

Maharashtra Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि बारामती उनके पोते युगेंद्र पवार के नेतृत्व का समर्थन करेगा। युगेंद्र बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। युगेंद्र पवार ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और इस दौरान शरद पवार और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी उनके साथ थीं।

शरद पवार ने क्या कुछ कहा?

शरद पवार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज हम बारामती के युवा उम्मीदवार युगेंद्र पवार का नामांकन पत्र दाखिल करवाने आए हैं। उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है, उच्च शिक्षित हैं और प्रशासन एवं चीनी से जुड़े कारोबार से परिचित हैं। पार्टी ने एक युवा को मौका दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि बारामती की जनता इस नई पीढ़ी और नए नेतृत्व को स्वीकार करेगी और उनके पीछे अपनी पूरी ताकत झोंक देगी।’’

यह भी पढ़ें: कोपरी पाचपाखाड़ी से CM शिंदे ने भरा पर्चा, उद्धव गुट की शिवसेना के केदार दिघे से है मुकाबला

बारामती में कब होगा मतदान?

20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती में युगेंद्र पवार और उनके चाचा एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह 57 साल पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे और तब से इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें लगातार चुन रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बारामती के लोगों के साथ उनका जुड़ाव है। सभी युवा उम्मीदवारों को मेरा सुझाव है कि लोगों के साथ जुड़ाव बनाए रखें, विनम्र रहें और जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें।’’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की माहिम सीट पर 3 'सेनाओं' के बीच मुकाबला, कितना टक्कर दे पाएंगे राज ठाकरे के बेटे अमित

युगेंद्र को मिला शरद पवार का साथ

पार्टी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा कि उन्हें शरद पवार का समर्थन प्राप्त है और वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। अपने चाचा अजित पवार से मुकाबला करने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर युगेंद्र ने कहा, ‘‘मेरे सामने चुनौती से ज्यादा यह देखना जरूरी है कि मेरे पीछे कौन है। हमारे पीछे सबसे अनुभवी राजनेता (शरद) पवार साहब हैं।’’

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited