होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बारामती में पवार पॉलिटिक्स का पॉवर पंच, चाचा अजित के खिलाफ मैदान में युगेंद्र; दाखिल किया चुनावी पर्चा

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीटों में से एक बारामती से इस बार चाचा-भतीजा आमने-सामने हैं। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते युगेंद्र अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सामने चुनौती से ज्यादा यह देखना जरूरी है कि मेरे पीछे कौन है।

yugendra pawaryugendra pawaryugendra pawar

युगेंद्र पवार (फोटो साभार: https://x.com/yugendraspeaks)

मुख्य बातें
  • युगेंद्र पर दादा पवार ने जताया भरोसा।
  • बारामती स्वीकार करेगी युगेंद्र का युवा नेतृत्व: शरद पवार।
  • युगेंद्र ने दादा शरद की मौजूदगी में दाखिल किया पर्चा।

Maharashtra Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि बारामती उनके पोते युगेंद्र पवार के नेतृत्व का समर्थन करेगा। युगेंद्र बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। युगेंद्र पवार ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और इस दौरान शरद पवार और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी उनके साथ थीं।

शरद पवार ने क्या कुछ कहा?

शरद पवार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज हम बारामती के युवा उम्मीदवार युगेंद्र पवार का नामांकन पत्र दाखिल करवाने आए हैं। उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है, उच्च शिक्षित हैं और प्रशासन एवं चीनी से जुड़े कारोबार से परिचित हैं। पार्टी ने एक युवा को मौका दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि बारामती की जनता इस नई पीढ़ी और नए नेतृत्व को स्वीकार करेगी और उनके पीछे अपनी पूरी ताकत झोंक देगी।’’

End Of Feed