...जब सियासी पिच पर क्लीन बोल्ड हुआ था ये नामी खिलाड़ी, नहीं काम आए क्रिकेटर ना ही फिल्म एक्टर

1971 Gurugram Lok Sabha Elections: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान व सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने पहली बार 1971 में पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली विशाल हरियाणा पार्टी के टिकट पर गुड़गांव संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था पर फिल्मी ग्लैमर और क्रिकेटरों का जादू काम ना आया और वो तीसरे स्थान पर रहे।

नवाब पटौदी गुरूग्राम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे

मुख्य बातें

  • हरियाणा राज्य बनने के बाद दूसरी बार 1971 में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ
  • पूर्व सीएम बीरेंद्र सिंह ने क्रिकेटर मंसूर अली खान उर्फ नवाब पटौदी को चुनावी मैदान में उतारा
  • प्रचार में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी हिस्सा लिया पर टाइगर पटौदी को सफलता मिल नहीं पाई

Nawab Pataudi 1971 Gurugram Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी ओर प्रचार, नामांकन की धूम है, बात यहां दिल्ली से सटे और हरियाणा के अहम शहर गुरूग्राम की जहां फिल्म अभिनेता राजबब्बर सपा से प्रत्याशी हैं तो वहीं बीजेपी ने दिग्गज नेता राव बीरेंद्र सिंह को फिर से मैदान में उतारा है, वहीं साल 1971 के चुनाव की करें तो अभिनेता सैफ अली खान व सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी पहली बार 1971 में पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली विशाल हरियाणा पार्टी यानी वीएचपी के टिकट पर गुरुग्राम लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं तब फरीदाबाद भी इसी का हिस्सा था।

राजनीति के जानकार बताते हैं कि राव बीरेंद्र सिंह ने 1971 के चुनाव में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर युवा क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी उर्फ नबाब पटौदी को चुनावी मैदान में उतारा था।

Nawab Pataudi contest gurugram elections

तब फरीदाबाद भी गुरुग्राम का ही हिस्सा हुआ करता था नबाब पटौदी के सामने थे कांग्रेस के टिकट पर उतरे प्रत्याशी तैयब हुसैन और निर्दलीय के नरेंद्र जिनसे उनका मुकाबला था।

End Of Feed