...जब सियासी पिच पर क्लीन बोल्ड हुआ था ये नामी खिलाड़ी, नहीं काम आए क्रिकेटर ना ही फिल्म एक्टर
1971 Gurugram Lok Sabha Elections: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान व सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने पहली बार 1971 में पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली विशाल हरियाणा पार्टी के टिकट पर गुड़गांव संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था पर फिल्मी ग्लैमर और क्रिकेटरों का जादू काम ना आया और वो तीसरे स्थान पर रहे।
नवाब पटौदी गुरूग्राम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे
मुख्य बातें
- हरियाणा राज्य बनने के बाद दूसरी बार 1971 में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ
- पूर्व सीएम बीरेंद्र सिंह ने क्रिकेटर मंसूर अली खान उर्फ नवाब पटौदी को चुनावी मैदान में उतारा
- प्रचार में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी हिस्सा लिया पर टाइगर पटौदी को सफलता मिल नहीं पाई
Nawab Pataudi 1971 Gurugram Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी ओर प्रचार, नामांकन की धूम है, बात यहां दिल्ली से सटे और हरियाणा के अहम शहर गुरूग्राम की जहां फिल्म अभिनेता राजबब्बर सपा से प्रत्याशी हैं तो वहीं बीजेपी ने दिग्गज नेता राव बीरेंद्र सिंह को फिर से मैदान में उतारा है, वहीं साल 1971 के चुनाव की करें तो अभिनेता सैफ अली खान व सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी पहली बार 1971 में पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली विशाल हरियाणा पार्टी यानी वीएचपी के टिकट पर गुरुग्राम लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं तब फरीदाबाद भी इसी का हिस्सा था।
राजनीति के जानकार बताते हैं कि राव बीरेंद्र सिंह ने 1971 के चुनाव में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर युवा क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी उर्फ नबाब पटौदी को चुनावी मैदान में उतारा था।
Nawab Pataudi contest gurugram elections
तब फरीदाबाद भी गुरुग्राम का ही हिस्सा हुआ करता था नबाब पटौदी के सामने थे कांग्रेस के टिकट पर उतरे प्रत्याशी तैयब हुसैन और निर्दलीय के नरेंद्र जिनसे उनका मुकाबला था।
फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने पति नबाब पटौदी के लिए जमकर किया प्रचार
गौर हो कि फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की शादी क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी उर्फ नबाब पटौदी से हुई थी, उस वक्त शर्मिला टैगोर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था उन्होंने अपने पति नबाब पटौदी के लिए फरीदाबाद-गुरुग्राम में जमकर प्रचार किया वोटरों से मिलीं और उन्हें जिताने की अपील की।
इस चुनाव में नबाब पटौदी रहे थे तीसरे स्थान पर
बताते हैं कि उस वक्त अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की सभाओं में भीड़ तो खूब जुटी पर ये वोटों में तब्दील न हो सकी, चुनाव में तैयब हुसैन सबसे ज्यादा करीब 199326 वोट हासिल करने में कामयाब रहे वहीं दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय के नरेंद्र वहीं टाइगर पटौदी को कुल वोट मिले 22973, इसके बाद टाइगर पटौदी वापस क्रिकेट मैदान में लौट गए और राजनीति से तौबा कर ली।
1991 में फिर भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर उतरे टाइगर पटौदी
नबाब पटौदी ने साल 1991 में एक बार फिर सियासी पारी की शुरुआत की इस बार मध्य प्रदेश के भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर उतरे थे और मुकाबला था बीजेपी प्रत्याशी सुशील चंद्र वर्मा से, गौर हो कि नबाब पटौदी का जन्म स्थान भी भोपाल ही है, तब टाइगर पटौदी के चुनाव प्रचार तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व कप्तान कपिल देव भी पहुंचे थे और जिताने की अपील भी पुरजोर की पर यहां भी सफलता टाइगर पटौदी के हाथ ना आई और वो बीजेपी प्रत्याशी के हाथों हारकर दूसरे नंबर पर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited