शशि थरूर ने Accept किया राजीव चंद्रशेखर का चैलेंज, चुनाव से पहले तिरुवनंतपुरम सीट पर BJP-CONG में हाई वोल्टेज ड्रामा

Thiruvananthapuram Lok Sabha Seat: तिरुवनंतपुरम की जनता को दोनों दिग्गज नेताओं शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर के बीच तीखी चुनावी बहस देखने को मिल सकती है। दरअसल, राजीव चंद्रशेखर ने थरूर को खुली डिबेट की चुनौती दी थी, जिसे कांग्रेस नेता ने स्वीकार कर लिया है।

Shashi Tharoor - Rajeev Chandrashekhar

शशि थरूर- राजीव चंद्रशेखर

Thiruvananthapuram Lok Sabha Seat: केरल की हॉट सीटों में शुमार तिरुवनंतपुरम सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिल सकता है। यहां से दो दमदार प्रत्याशी आमने सामने हैं। कांग्रेस ने एक बार फिर से मौजूदा सांसद व दिग्गज नेता शशि थरूर को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर को टिकट देकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया है।

अब तिरुवनंतपुरम की जनता को दोनों दिग्गज नेताओं के बीच तीखी चुनावी बहस देखने को मिल सकती है। दरअसल, बीजेपी उम्मीवार राजीच चंद्रशेखर ने चुनाव प्रचार के दौरान शशि थरूर को सीधी चुनावी बहस की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं आइडिया और डेवलपमेंट में किसका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है? इस मुद्दे पर शशि थरूर के साथ बहस करने को तैयार हूं और मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं।

थरूर ने चैलेंज किया स्वीकार

उधर, तिरुवनंतपुरम के मौजूदा सांसद व कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर की चुनौती स्वीकार कर ली है। सोशल मीडिया पर उन्होंने राजीव चंद्रशेखर का वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा, " हां, मैं डिबेट का स्वागत करता हूं, लेकिन तिरुवनंतपुरम के लोग जानते हैं कि अब तक कौन बहस से बचता रहा है। आइये राजनीति और विकास पर डिबेट करें। आइए हम महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भाजपा की 10 साल की नफरत की राजनीति के प्रचार पर बहस करें। आइए तिरुवनंतपुरम के विकास और पिछले 15 वर्षों में हमने जो प्रगति की है, उसके बारे में भी चर्चा करें।

दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा की लड़ाई

आगामी लोकसभा चुनाव तिरुवनंतपुरम में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। हालांकि, यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। दअरसल, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा वाम मोर्चे ने इस सीट से दिग्गज नेता पन्नियन रवीन्द्रन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited