शिवसेना नेता ने की मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए ज्यादा सीट की मांग, विपक्ष ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
Chief Minister Eknath Shinde: शिवसेना के नेता अल्ताफ पेवेकर ने अपनी पार्टी के नेता को पत्र लिखकर आगामी महाराष्ट्र राज्य चुनावों में मुसलमान उम्मीदवारों को ज्यादा प्रतिशत सीट देने की मांग की हैं। जिसके बाद विपक्ष ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना है।
विपक्ष ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के एक नेता अल्ताफ पेवेकर ने अपनी पार्टी के नेता को पत्र लिखकर आगामी महाराष्ट्र राज्य चुनावों में मुसलमान उम्मीदवारों को ज्यादा प्रतिशत सीट देने की मांग की हैं। पेवेकर ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से आग्रह किया है कि महाविकास अघाड़ी ने मुस्लिम मतदाताओं का केवल दुरुपयोग किया है और अब उनका पर्दाफाश करने का वक्त आ गया हैं। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि आगामी महाराष्ट्र राज्य चुनावों में मुसलमानों को ज्यादा प्रतिशत उम्मीदवारी दी जाए। मुस्लिम समुदाय के लोगों को आप पर पूरा भरोसा हैं और आपका प्रतिनिधित्व उनके विश्वास को मजबूत करने में मदद करेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मलाड पश्चिम के विधायक असलम शेख पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी पार्टी के नेता द्वारा की गई मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला था।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चाहकर भी नहीं पूरी कर पायेंंगे मांग- विपक्ष
अल्ताफ की मांगें वैध हैं लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चाहकर भी इसे पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह उस पार्टी (BJP) के साथ हैं जो मुसलमानों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पार्टी के बारे में भी कहा गया है कि उनकी अपनी विधायक यामिनी यादव बुर्का बांट रही थीं और असलम शेख ने कहा कि बीजेपी ने इसका खुलकर विरोध किया। हालिया लोकसभा चुनाव की बात करते हुए वारिस पठान ने कहा कि इस तरह के पत्र का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति का हिस्सा और हम जो महायुति के दुश्मन हैं। मुख्यमंत्री शिंदे कभी भी मुसलमानों को प्रतिनिधित्व नहीं देंगे। केवल महायुति ही क्यों बल्कि एमवीए भी मुसलमानों का इस्तेमाल कर रही है और उन्होंने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited