Maharashtra: शिवसेना का प्रचार अभियान हुआ तेज, महाविजय संवाद अभियान का ऐलान

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। युवा सेना, महिला मोर्चा, सोशल सैनिक घर-घर सरकारी काम को पहुंचाएंगे। सांसद श्रीकांत शिंदे ने इसकी जानकारी दी कि हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा।

एकनाथ शिंदे।

Shiv Sena Plan for Election: महायुति सरकार द्वारा किए कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए शिवसेना ने आज 'महाविजय संवाद' नामक राज्यव्यापी यात्रा की घोषणा की। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह अभियान शुक्रवार 27 सितंबर 2024 से तीन विभागों युवा सेना, महिला अघाड़ी और शिवसेना सोशल मीडिया द्वारा पूरे राज्य में चलाया जाएगा, ऐसी जानकारी शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने दी। वह बाळासाहेब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

शिवसेना का महाविजय संवाद अभियान शुरू

सांसद डॉ. शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है, उसे हर मतदाता तक पहुंचाने का पार्टी का प्रयास है। इसके लिए पार्टी ने 'महाविजय संवाद' नाम से एक और जनसंपर्क अभियान तैयार किया है। इसके तहत एक नेता और एक उपनेता को हर दिन एक विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना होगा। उन निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात करना, सम्मेलन आयोजित करना, ऐसे इस अभियान का स्वरुप है। डॉ. शिंदे ने कहा कि शुक्रवार से महाविजय संवाद अभियान शुरू होगा और पहला चरण पांच दिनों का होगा।

इस गांव से शुरू होगा युवा सेना का अभियान

युवा सेना के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक के नेतृत्व में कल से भिवंडी गांव से युवा सेना का अभियान शुरू होगा। प्रतिदिन 6 विधानसभाओं का दौरा कर के शाखाओं की समीक्षा और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पूर्वेश सरनाईक ने बताया कि 13 अक्टूबर से मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण में युवा सेना का दौरा होगा।

End Of Feed