Maharashtra: शिवसेना का प्रचार अभियान हुआ तेज, महाविजय संवाद अभियान का ऐलान
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। युवा सेना, महिला मोर्चा, सोशल सैनिक घर-घर सरकारी काम को पहुंचाएंगे। सांसद श्रीकांत शिंदे ने इसकी जानकारी दी कि हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा।
एकनाथ शिंदे।
Shiv Sena Plan for Election: महायुति सरकार द्वारा किए कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए शिवसेना ने आज 'महाविजय संवाद' नामक राज्यव्यापी यात्रा की घोषणा की। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह अभियान शुक्रवार 27 सितंबर 2024 से तीन विभागों युवा सेना, महिला अघाड़ी और शिवसेना सोशल मीडिया द्वारा पूरे राज्य में चलाया जाएगा, ऐसी जानकारी शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने दी। वह बाळासाहेब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।
शिवसेना का महाविजय संवाद अभियान शुरू
सांसद डॉ. शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है, उसे हर मतदाता तक पहुंचाने का पार्टी का प्रयास है। इसके लिए पार्टी ने 'महाविजय संवाद' नाम से एक और जनसंपर्क अभियान तैयार किया है। इसके तहत एक नेता और एक उपनेता को हर दिन एक विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना होगा। उन निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात करना, सम्मेलन आयोजित करना, ऐसे इस अभियान का स्वरुप है। डॉ. शिंदे ने कहा कि शुक्रवार से महाविजय संवाद अभियान शुरू होगा और पहला चरण पांच दिनों का होगा।
इस गांव से शुरू होगा युवा सेना का अभियान
युवा सेना के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक के नेतृत्व में कल से भिवंडी गांव से युवा सेना का अभियान शुरू होगा। प्रतिदिन 6 विधानसभाओं का दौरा कर के शाखाओं की समीक्षा और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पूर्वेश सरनाईक ने बताया कि 13 अक्टूबर से मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण में युवा सेना का दौरा होगा।
शिवसेना नेता मीनाताई कांबली ने कहा कि महिला अघाड़ी इस बात की समीक्षा करेगी कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना, लेक लाडकी योजना, लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा अंतिम तत्व तक पहुंची है या नहीं। शिवसेना लाडकी बहीण संपर्क अभियान कोंकण से विदर्भ तक 18 विधानसभाओं में एक ही दिन शुरू किया जाएगा और इसका नेतृत्व मीनाताई कांबली करेंगी। शिवसेना युवा सेना के महासचिव और शिवसेना सोशल मीडिया राज्य प्रमुख राहुल कनाल कल से शिवसेना सोशल सैनिकों द्वारा नाशिक, नंदुरबार, धुळे, शिरडी, नगर का दौरा शुरू करेंगे।
कुल 50 विधानसभाओं की हुई है समीक्षा
सांसद डॉ शिंदे ने कहा कि जनसंवाद यात्रा के माध्यम से उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र और मुंबई की 50 विधानसभाओं की समीक्षा की गई है और जनसंवाद यात्रा का अगला चरण जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को बताना चाहिए कि ढाई साल सत्ता में रह कर उन्होंने मुंबई में क्या काम किया है। इस मौके पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने उबाठा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे ढाई साल तक खुद घर में बैठे रहे और दूसरों को भी घर बैठा दिया। सांसद डॉ. शिंदे ने जोर देकर कहा कि जिन लोगों ने कोविड काल में बॉडीबैग, कोविड सेंटर और खिचड़ी जैसे घोटाले किए, उन्हें सरकार पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।
डॉ. शिंदे ने आगे कहा कि हम विकासात्मक काम करते हैं, सिर्फ आरोप नहीं लगाते। उन्होंने कार शेड का काम रुकवा दिया था, हमने मेट्रो कार शेड के विषय को वापस सही पटरी पर लाया। मेट्रो 3 लाइन जल्द शुरू होगी। कोस्टल रोड के काम को गति दी। एमटीएचएल शुरू किया। हमारी सरकार ने मुंबई को गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया। सांसद डॉ. शिंदे ने बताया कि उन्होंने सिर्फ रस्ते पर डामर डाला और पैसा खा गए। मुंबई में बुधवार शाम को कुछ ही देर में भारी बारिश हुई। इसी दौरान एक महिला की दुखद मौत की घटना घटी। इस बारे में सांसद डॉ. शिंदे ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका ने जांच के आदेश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited