चुनाव से पहले ही उद्धव के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, औरंगाबाद मध्य सीट से किशनचंद तनवानी ने लौटाया टिकट

Shiv Sena UBT Candidate: उद्धव गुट की शिवसेना एमवीए गठबंधन में है, जहां शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस उसके सहयोगी हैं। पहले ही तीनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर विवाद रहा है।

शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार औरंगाबाद मध्य सीट से हटे

Shiv Sena UBT Candidate: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव गुट के सामने कई चुनौतियां दिख रही हैं, पहले ही उनका संगठन बिखरा हुआ है, टूट चुका है, अब उम्मीदवार भी मैदान छोड़ने लगे हैं। औरंगाबाद मध्य सीट से किशनचंद तनवानी ने उद्धव गुट की शिवसेना से मिली टिकट को ठुकरा दिया है।

किशनचंद तनवानी ने क्यों लौटाया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) के लिए अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि उसके उम्मीदवार किशनचंद तनवानी ने 2014 के चुनाव जैसी संभावित प्रतिकूल स्थिति का हवाला देते हुए औरंगाबाद मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने का सोमवार को फैसला किया। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पिछले सप्ताह तनवानी के उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

End Of Feed