Mainpuri में 'मैंडेट' के बाद 'महामिलन': यादव कुनबा हुआ एक, Shivpal Yadav की PSP का SP में विलय

Mainpuri Bypolls Results 2022: दरअसल, मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को एक लाख से ज्यादा मतों से बढ़त मिलने के बाद शिवपाल ने मुलायम की समाधि पर पहुंचे।

shivpal sp

सपा में शामिल होने के बाद भतीजे के साथ शिवपाल सिंह यादव।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Mainpuri Bypolls Results 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की डिंपल यादव रिकॉर्ड जीत की ओर हैं। इस बीच, यादव कुनबा एक हो गया। दरअसल, प्रसपा के शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का सपा में विलय कर लिया है। शिवपाल इससे पहले मुलायम की समाधि पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाई को श्रद्धांजलि दी। मीडिया से वह बोले- परिवार एकजुट होकर लड़ा, इसलिए पार्टी ‘बड़ी जीत’ की ओर अग्रसर है।
बकौल पूर्व प्रसपा नेता, “नेताजी (मुलायम) और समाजवादी सरकार ने मैनपुरी में जो विकास किया है, उसकी वजह से यह ‘बड़ी जीत’ मिली है। मैनपुरी में आज भी नेताजी का जलवा कायम है।” सपा अध्यक्ष से अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल के पक्ष में प्रचार करने वाले शिवपाल ने कहा, “अब जो भी चुनाव होगा, हमारा पूरा परिवार एक होकर ही लड़ेगा। हमारी बहू (डिंपल) एक बड़ी जीत की ओर इसलिए अग्रसर है, क्योंकि पूरा परिवार एक होकर लड़ा।”
शिवपाल आगे बोले, "सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक उत्पीड़न का मुकाबला किया। यही वजह है कि डिंपल को अकेले जसवंतनगर क्षेत्र से एक लाख से अधिक वोटों की बढ़त मिली है। इतने उत्पीड़न के बावजूद पार्टी की जीत हो रही है।" दरअसल, मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को एक लाख से ज्यादा मतों से बढ़त मिलने के बाद शिवपाल ने मुलायम की समाधि पर पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited