दिग्गी राजा पर शिवराज का पलटवार, बोले-टंच माल, आइटम कहने वाले बहन-बेटियों की पूजा नहीं कर सकते

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा, 'दिग्विजय सिंह के इस बयान से मुझे बहुत दर्द और पीड़ा है। बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है। पूरा देश कल बेटियों की पूजा कर रहा था। बेटियों की पूजा की जाती है। कन्या भोज किए जा रहे थे। मैंने अपने बेटियों की पूजा की। मैं रोज बेटियों की पूजा करता हूं। बेटियों की पूजा को नाटक और नौटंकी कहते हैं।'

दिग्विजय सिंह के बयान पर रुख स्पष्ट करे कांग्रेस, शिवराज की मांग।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 'नाटक-नौटंकी' वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। सीएम चौहान ने मंगलवार को कहा कि 'नाटक-नौटंकी' वाले दिग्विजिय सिंह के बयान से उन्हें बहुत पीड़ा हुई है। चौहान ने दिग्गी राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहन-बेटियों को 'टंच माल और आइटम' कहने वाले लोग उनकी पूजा नहीं कर सकते। शिवराज ने कांग्रेस से दिग्विजिय सिंह के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है।
सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सीएम के बारे में बात नहीं करते। उनसे बड़ा नाटक-नौटंकी करने वाला व्यक्ति उन्होंने नहीं देखा, अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे खतरा महसूस करते हैं।

'बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते'

इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज ने मंगलवार को कहा, 'दिग्विजय सिंह के इस बयान से मुझे बहुत दर्द और पीड़ा है। बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है। पूरा देश कल बेटियों की पूजा कर रहा था। बेटियों की पूजा की जाती है। कन्या भोज किए जा रहे थे। मैंने अपने बेटियों की पूजा की। मैं रोज बेटियों की पूजा करता हूं। बेटियों की पूजा को नाटक और नौटंकी कहते हैं। आप जैसे घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते। ये आपके संस्कार होंगे। बहन और बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए मैं इनकी पूजा करता रहूंगा।'
End Of Feed