'अमेठी में रणछोड़ दास बन गए राहुल गांधी', शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जमकर कोसा

Madhya Pradesh Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के पूर्व मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर इस बार भाजपा की जीत होगी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तीखे हमले किए हैं। शिवराज ने राहुल को रणछोड़ दास कहकर पुकारा है और अमेठी के लिए तंज कसा है।

राहुल गांधी पर बरसे शिवराज सिंह चौहान।

Shivraj Singh Chouhan vs Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार का दौर तेज हो चुका है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया है कि सूबे की सभी 29 सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम फहराएगी। शिवराज ने समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव पर भी करारा प्रहार किया।

शिवराज ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का किया दावा

प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस बीच प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सभी सीटें जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का प्रचार पूरा होने वाला है। संपूर्ण दृश्य देखकर कह सकता हूं कि हम 29 सीटें जीतेंगे। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा तंज कसा।

राहुल गांधी पर जमकर बरसे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल 2014 और 2019 में बोले थे कि वो जीत रहे हैं क्या हुआ, पहले हम कहते थे, अब जमाना कह रहा है कि अबकि बार 400 पार। राहुल गांधी कह रहे हैं कि सिर्फ 160 सीट आएगी। जिनकी खुद की जड़े नहीं हैं, वो ऐसी बात कह रहे हैं।

End Of Feed