'सीएम शिवराज की होने वाली है विदाई', नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? कमलनाथ ले रहे हैं चुटकी
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: क्या शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी जाने वाली है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि उनके हाव-भाव से ऐसा लग रहा है कि वो इन दिनों नाराज हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से पूछा कि क्या उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं? उनके इसी सवाल के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनकी चुटकी ले ली है।
क्या शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी जाने वाली है?
MP Chunav News: भाजपा सूत्रों का कहना है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि शिवराज सिंह चौहान को इस बार के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा जाएगा। हालांकि, पार्टी पहले ही ये स्पष्ट कर चुकी है कि इस बार का चुनाव शिवराज के चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा। यानी भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर किसी पर दांव नहीं लगाना चाहती है, बल्कि इस बार का चुनाव पीएम मोदी और कमल के निशान के नाम पर चुनाव लड़ रही है।
क्या सीएम शिव इन दिनों भाजपा से हैं नाराज?
अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाव भाव से ऐसा लगने लगा है और ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या अगले सीएम चेहरे के रूप में पेश नहीं किए जाने और अब तक उनकी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं होने से वो नाराज हैं? मंगलवार को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में चौहान ने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें आगामी चुनाव लड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बुधनी में भीड़ से पूछा, 'मैं चुनाव लड़ूं की नहीं, यहां से लड़ूं की नहीं।' इसके बाद चौहान ने भीड़ का स्वागत करते हुए हाथ जोड़े। इस सप्ताह की शुरुआत में सीहोर में एक अन्य रैली में मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा था कि 'मेरे जैसा भैया नहीं मिलेगा, मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा।' उनके इस बयान (जब मैं चला जाऊंगा तो मुझे याद करोगे) के बाद मध्य प्रदेश में अटकलें और तेज हो गई हैं।
शिवराज का दावा, मुझे पद का कोई लालच नहीं
पिछले सप्ताह खरगोन में एक सार्वजनिक बैठक में चौहान ने कहा था कि वह किसी पद के भूखे नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं है। मैं यह सरकार सिर्फ इसलिए चलाता हूं ताकि मैं राज्य की महिलाओं और बच्चों के काम आऊं। मैं हर किसी की मदद करने के लिए काम कर रहा हूं।' भाजपा के सूत्रों का कहना है कि यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि चौहान को चुनाव में उम्मीदवार के रूप में नहीं उतारा जाएगा। भाजपा ने बुधनी सीट के उम्मीदवार की अभी तक घोषणा नहीं की है।
क्या एमपी में होने वाली है शिवराज की विदाई?
सूत्रों का यह भी कहना है कि अब तक घोषित की गई पहली तीन लिस्ट में मध्य प्रदेश की 79 सीटें शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर ऐसी सीटें हैं जो या तो भाजपा पहले के चुनावों में हार चुकी है या उन्हें मुश्किल मानती है। हालांकि, भाजपा स्पष्ट है कि वह मध्य प्रदेश चुनाव में बिना किसी घोषित मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के निशान के नाम पर चुनाव लड़ रही है। इस बीच, कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या ये चुनाव में उनकी पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद उनके विदाई के शब्द हैं?
कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की ली चुटकी
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'मप्र के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात खुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब खुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, खुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आंख में आंसू नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की खुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है। कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन क्षेत्र का विवरण, पिछले विजेता, अंतर और पार्टीवार उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited