'शाम तक सबकुछ तय हो जाएगा...'महाराष्ट्र में MVA की सीट शेयरिंग पर बोले संजय राउत

Maharashtra Assembly Election: संजय राउत ने कहा, सीटों के बंटवारे में पार्टी के कुर्बानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बात कुर्बानी की नहीं, बल्कि देशहित और महाराष्ट्र हित की है। कुछ सीटों के लिए हमने बड़ा दिल दिखाया था, क्योंकि हमे संविधान के दुश्मनों को हराना था।

संजय राउत।

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफ 99 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी वाले महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग फार्मूला तक नहीं तया हुआ है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से लेटलतीफी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसे खारिज किया है।

संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं है। सीट बंटवारे में हो रही लेट-लतीफी को लेकर उन्होंने कहा कि शाम तक टिकटों के बंटवारे को लेकर बात बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाईकमान दिल्ली में बैठा है, उनके निर्णय दिल्ली में होते हैं। सीटों को लेकर ज्यादा मतभेद नहीं होगा और हम लोग एक साथ बैठकर इसको सुलझा देंगे।

कुछ सीटों पर हमने बड़ा दिल दिखाया

संजय राउत ने कहा, सीटों के बंटवारे में पार्टी के कुर्बानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बात कुर्बानी की नहीं, बल्कि देशहित और महाराष्ट्र हित की है। कुछ सीटों के लिए हमने बड़ा दिल दिखाया था, क्योंकि हमे संविधान के दुश्मनों को हराना था। अब महाराष्ट्र की भ्रष्ट सरकार को, जो संविधान के खिलाफ काम करती है, उसको नीचे उतारना है। उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीति में सालों साल से काम कर रहे हैं। सभी पार्टी को लगता है कि उनके कार्यकर्ता को उम्मीदवारी मिलनी चाहिए। जैसे शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) को लगता है, वैसे ही कांग्रेस को भी लगता होगा। महाविकास अघाड़ी अलायंस में सबको अपनी-अपनी भूमिका रखने का अधिकार है। लेकिन जब सीट शेयरिंग की बात आती है तो थोड़ा बहुत त्याग करके एक कदम पीछे लेना पड़ता है।

End Of Feed