श्रावस्ती लोकसभा सीट 2024 : बीजेपी उम्मीदवार साकेत मिश्रा के पिता का राम मंदिर से करीबी नाता, SP के दिग्गज लालजी वर्मा से टक्कर

Lok Sabha Election 2024 in Shravasti: उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी के साकेत मिश्रा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा के बीच चुनावी मुकाबला है।

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर साकेत मिश्रा और राम शिरोमणि वर्मा के बीच चुनावी मुकाबला

मुख्य बातें
  1. श्रावस्ती से पीएम के करीबी IAS अधिकारी रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा बीजेपी उम्मीदवार
  2. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा से साकेत का मुकाबला है
  3. राम शिरोमणि वर्मा बीएसपी का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं

Shravasti Lok Sabha Seat 2024: यूपी की श्रावस्ती लोकसभा सीट (Shravasti) पर इस बार खासा दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, बीजेपी के साकेत मिश्रा (Saket Mishra) और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा (Ram Shiromani Verma) के बीच टक्कर है गौर हो कि श्रावस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के 80 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।

यह निर्वाचन क्षेत्र 2002 में गठित भारतीय परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप में 2008 में अस्तित्व में आया। बता दें कि यूपी की श्रावस्ती लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र से प्रधानमंत्री के करीबी आईएएस अधिकारी रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनके सामने निवर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा हैं, गौर हो कि राम शिरोमणि वर्मा बीएसपी का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं।

End Of Feed