Sikkim Chunav Result 2024 Live: प्रेम सिंह तमांग फिर बन सकते हैं सिक्किम के मुख्यमंत्री, SKM ने 32 में 31 सीटें जीतींं

Sikkim Chunav Result 2024, Sikkim Election Result 2024 Updates (सिक्किम विधानसभा चुनाव परिणाम 2024): सिक्किम में एसकेएम सभी 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसमें 31 कैंडिटेड को चुनाव में जीत हासिल हुई है। इसके बाद एसडीएफ ने भी 32 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें उसे सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। बीजेपी ने 31, सीएपी-सिक्किम ने 30 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

Sikkim Election result.

Sikkim Assembly Election Result Updates Live: सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती पूरी हो गई है। मतगणना सुबह छह बजे से शुरू हुई। 32 सीटों पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) प्रचंड जीत हासिल की है, उसे 31 सीटों पर जीत मिली है। इसी के साथ प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक सीट पर विपक्षी पार्टी एसडीएफ का उम्मीदवार विजयी रहा है।

बता दें, सिक्किम में एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसके बाद बीजेपी ने 31, सीएपी-सिक्किम ने 30 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव परिणामों में बीजेपी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।

फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं प्रेम सिंह तमांग

सिक्किम के निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। उनकी पार्टी को 32 में से 31 सीट मिलने के आसार हैं। इसके साथ ही प्रेम सिंह तमांग के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की उम्मीदों को बल मिला है। बता दें प्रेम सिंह तमांग यहां की दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रेनॉक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री और एसकेएम उम्मीदवार प्रेम सिंह तमांग अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल से करीब 6,443 मत से आगे हैं। साथ ही, वह सोरेंग चाकुंग विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एसडीएफ उम्मीदवार ए डी सुब्बा से 2,052 मत से आगे हैं।

End Of Feed