Sirsa Vidhan Sabha Chunav 2024: जहां से BJP हटा चुकी है प्रत्याशी, उस सिरसा विधानसभा सीट का क्या है हाल?

Sirsa Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024, Sirsa Constituency, History, Party, Key Candidate: 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा सीट पर 602 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 44,915 वोट मिले और उनका वोट शेयर 31.65% रहा। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को हराया, जिन्हें 44,313 वोट (31.23%) मिले।

सिरसा उम्मीदवार गोपाल कांडा (फोटो- @gopalkandahlp)

Sirsa Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट पर सबसे अनोखी लड़ाई है। सिरसा सीट से नामांकन दर्ज कराने के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशी को वापस ले लिया। ऐसा माना गया कि वो हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा को समर्थन के लिए ऐसा कर रही है। उधर गोपाल कांडा का जिस इनेलो और बसपा से गठबंधन है, वो बीजेपी को हराकर सत्ता में वापसी का दावा कर रही है। वहीं कांडा का दावा है कि उन्होंने बीजेपी से समर्थन नहीं मांगा है।

सिरसा सीट का समीकरण

सिरसा से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। तीन नामांकन खारिज कर दिए गए और भाजपा सहित दो उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापस ले लिया। सिरसा सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा, कांग्रेस के गोकुल सेतिया, जेजेपी के पवन शेरपुरा और आप के श्यामसुंदर मेहता सबसे आगे हैं। सिरसा में मुख्य मुकाबला हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और कांग्रेस के गोकुल सेतिया के बीच है।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed