सीटों पर खत्म नहीं हो रही कांग्रेस से रार! MP के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में सपा चाहती थी कि कांग्रेस उसे वे सात सीटें दे जहां पिछले चुनाव में वह नंबर दो पर रही लेकिन कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए। सपा का कहना है कि इन सीटों पर प्रत्याशी उतारने से पहले उसने उससे कोई बात नहीं की। वहीं, कांग्रेस को लगता है कि वह इन सीटों को जीत सकती है। ऐसे में वह इन सीटों को यदि सपा को देती है तो भाजपा के खिलाफ उसकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है
सीट बंटवारे पर कांग्रेस-सपा में तकरार बढ़ा है।
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार और चौड़ी होती नजर आ रही है। सूत्रों का कहना है कि सपा राज्य में करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। रविवार को उसने अपने 12 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। हालांकि, पार्टी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं। इसके साथ ही सपा अब तक 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ उसकी नाराजगी दूर नहीं हुई है।
सपा की चौथी लिस्ट में 12 उम्मीदवार
सपा की ओर से जारी चौथी लिस्ट में पन्ना से महेंद्र वर्मा, मनगवां से प्रीति वर्मा, ग्वालियर पूर्व से विनोद गुर्जर, मेंहगांव से देवेंद्र सिंह गुर्जर, गोविंदपुरा से विवके परिहार, बंडा से सुनील जैन, जोरा से मनीराम धाकड़, गोहद से एमएल माहौर, खरगापुर से श्यामतरन, महाराजपुर से पुष्पेंद्र यादव, छतरपुर से बेनी प्रसाद चन्सौरिया और देवतालाब से सीमा सिंह को टिकट दिया है। इनमें तीन सीटों के प्रत्याशी बदले गए हैं। पार्टी ने पहले जौरा सीट से रीना कुशवाहा, महाराजपुर से अजय तिवारी और देवतालाब सीट से रामयक्ष सोंधिया को उम्मीदवार बनाया था।
कांग्रेस को लगता है एमपी में उसकी लड़ाई कमजोर कर सकती है सपा
दरअसल, मध्य प्रदेश में सपा चाहती थी कि कांग्रेस उसे वे सात सीटें दे जहां पिछले चुनाव में वह नंबर दो पर रही लेकिन कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए। सपा का कहना है कि इन सीटों पर प्रत्याशी उतारने से पहले उसने उससे कोई बात नहीं की। वहीं, कांग्रेस को लगता है कि वह इन सीटों को जीत सकती है। ऐसे में वह इन सीटों को यदि सपा को देती है तो भाजपा के खिलाफ उसकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है। बहरहाल, दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं।
अजय राय के बयान से बढ़ी तल्खी
सीट बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच गतरोध उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान के बाद और बढ़ गया। राय ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए सूबे की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उनके इस बयान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने PDA के जरिए 'INDIA' पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।
इन दिनों PDA की बात कर रहे अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने रविवार को एक्स पर अपने एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में अखिलेश ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के महत्व को बताया। अखिलेश ने लिखा 'कि होगा 24 का चुनाव, पीडीए का इंकलाब (2024 के चुनाव में पीडीए का उदय होगा)। अखिलेश पिछले दिनों 'इंडिया' गठबंधन के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा लेने की बात करते दिख रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह पीडीए की बात कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited