पब्लिक मंच पर बोलीं स्मृति ईरानी - कांग्रेस के गांधी परिवार वाले शराब घोटाले वालों को देंगे वोट, राम लला में निकालेंगे खोट

टाइम्स नाऊ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर राम विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा राहुल गांधी के सांसद रहते अमेठी के जगदीशपुर में भागवत नहीं होने दी जाती थी। उन्होंने राहुल गांधी को कायर भी कहा -

स्मृति ईरानी

लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं। टाइम्स नाऊ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाऊ और टाइम्स नाऊ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से स्मृति ईरानी ने विशेष बात की। स्मृति ईरानी ने अमेठी (Amethi) के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संबंध में पूछे गए प्रश्नों पर बेबाक उत्तर दिए। स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के संबंध में कहा कि ये लोग राम को नहीं मानते। यही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कहा कि कांग्रेस का यह गांधी परिवार शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) वाले को देंगे वोट और राम लला में निकालेंगे खोट। गौरतलब है कि दिल्ली के जिस लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार का वोट है, वहां कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा नहीं है। बल्कि गठबंधन के तहत उस सीट पर आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।

'कांग्रेस के गुंडे भागवत नहीं होने देते थे'

केंद्रीय मंत्री ने बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व में जब राहुल गांधी अमेठी के सांसद थे तो कांग्रेस के गुंडे यहां भागवत नहीं होने देते थे। उन्होंने बताया कि यहां जगदीशपुर के शुगर बाजार की घटना है, जब यहां भागवत होती थी तो कांग्रेस के गुंडे मूर्तियों को तालाब में फेंक देते थे। स्मृति ईरानी की इस बात का समर्थन करते हुए दर्शकों में मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह कुआवां ग्राम पंचायत की बात है।

'अमेठी से न लड़ना राहुल गांधी कायरता है'

स्मृति ईरानी से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने राहुल गांधी को कायर कह दिया। उन्होंने कहा कि यहां से चुनावी मैदान में खड़े न होना राहुल गांधी की कायरता है और कांग्रेस की हार। उन्होंने कहा, अभी रायबरेली भाग गए हैं, पहले वायनाड़ भाग गए थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ये बात उनसे ही पूछें कि स्मृति ईरानी में ऐसा क्या है कि भाई-बहन दोनों ने ही अमेठी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

'जिनके पुत्र-पुत्री ऐसे हों, उन्हें क्या कहूं'

स्मृति ईरानी से जब पूछा गया कि वह राहुल गांधी के बारे में क्या कहेंगी? तो इस पर उन्होंने तपाक से कहा, राहुल गांधी इस लायक नहीं कि मैं कुछ कहूं। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के संबंध में भी कुछ बोलने से इनकार कर दिया। जब सोनिया गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सोनिया गांधी को भी कुछ नहीं कहूंगी... जिनके पुत्र और पुत्री ऐसे हों, उन्हें क्या कहूं।

'राजीव गांधी कैसे चुनाव जीते थे'

स्मृति ईरानी ने तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि कैसे राजीव गांधी ने मेनका गांधी से चुनाव जीता था। उन्होंने कहा, 'मेनका गांधी के नाम के मतों का बंडल था, जिसके ऊपर और नीचे राजीव गांधी के पेपर लगाकर उसे पूरा राजीव गांधी का बता दिया गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed