'जीजा की नजर है, साले साहब क्या करेंगे?' अमेठी की उम्मीदवारी पर स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज

Smrity Irani : अमेठी में लोगों को संबोधित करते हुए ईरानी ने तंज भरे लहजे में कहा, 'जीजा जी की नजर है, साले साहब क्या करेंगे?' भाजपा नेता ने कहा कि 'एक समय था जब बस में यात्रा के दौरान लोग अपनी सीट सुरक्षित रखने के लिए उस पर रुमाल रख दिया करते थे ताकि उस सीट पर कोई और न बैठ सके।

अमेठी से चुनाव मैदान में हैं स्मृति ईरानी।

Smrity Irani : अमेठी से कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या कोई और, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता पर तंज कसने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं। भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि उन्होंने अमेठी में 5 सालों में इतना काम किया जितना कि गांधी परिवार ने 15 साल में नहीं किया। ईरानी ने राहुल के जीजा एवं प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा।

2019 में अमेठी में राहुल को हराया2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया। हालांकि, उन्होंने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलें हैं कि अमेठी सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा उम्मीदवार हो सकते हैं। अमेठी में पांचवें चरण 20 मई को मतदान होना है।

सीट पर रुमाल रख देते थे

अमेठी में लोगों को संबोधित करते हुए ईरानी ने तंज भरे लहजे में कहा, 'जीजा जी की नजर है, साले साहब क्या करेंगे?' भाजपा नेता ने कहा कि 'एक समय था जब बस में यात्रा के दौरान लोग अपनी सीट सुरक्षित रखने के लिए उस पर रुमाल रख दिया करते थे ताकि उस सीट पर कोई और न बैठ सके। इसी तरह से राहुल गांधी को भी अमेठी सीट पर अपना दावा कर देना चाहिए क्योंकि इस निर्वाचन सीट पर उनके जीजा की नजर है।'

End Of Feed