Himachal: सोलन के मतदाताओं को वोट डालने के लिए आमंत्रण पत्र प्रदान कर अनूठी पहल,'निऊंदा' हुआ तैयार

Himachal Pradesh Lok Sabha Election News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में इस बार मतदाताओं को वोट डालने के लिए आमंत्रण पत्र प्रदान कर अनूठी पहल शुरू की गई है।

मुख्य बातें
  1. स्थानीय भाषा में यह आमंत्रण पत्र 'निऊंदा' तैयार किया गया है
  2. इसमें 'वोट पाणे री तारीख 1 जून, 2024 शनिवार, ज्येष्ठ 11 प्रविष्टे' का उल्लेख
  3. कर स्थानीय जनमानस से जुड़ाव का प्रयास किया गया है

Himachal Pradesh Lok Sabha Election News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने और मत प्रतिशतता में बढ़ोतरी करने के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से इस अनोखी पहल की शुरूआत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बगेटू गांव पहुंचकर 105 वर्ष से अधिक आयु के दलिया राम को सम्मानित कर इस विशेष अभियान की शुरूआत की। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत घर-घर आमंत्रण तथा बड़े स्तर पर यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।

सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने टाइम्स नाऊ नवभारत की स्पेशल संवाददाता पूनम शर्मा को बताया कि स्थानीय भाषा में यह आमंत्रण पत्र 'निऊंदा' तैयार किया गया है। इसमें 'वोट पाणे री तारीख 1 जून, 2024 शनिवार, ज्येष्ठ 11 प्रविष्टे' का उल्लेख कर स्थानीय जनमानस से जुड़ाव का प्रयास किया गया है। 'म्हारा निऊंदा करो तुस्से स्वीकार पईली जूना खे पाओ वोट पाणे रा अधिकार' की अपील के साथ लोगों से अधिक से अधिक मतदान का आग्रह किया गया है। मतदान कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत इसमें 'वोट पाईकी तुस्सा आपणा फर्ज जरूर निभाणा' का प्रेरक संदेश भी है।

End Of Feed